TrendingiranTrumpBMC

---विज्ञापन---

CWG 2022: बर्मिंघम में भारतीय शटलरों का तूफान, पाकिस्तान-श्रीलंका के बाद ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

नई दिल्ली:  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय शटलरों ने तूफान मचा दिया है। बैडमिंटन टीम डॉमीनेट कर रही है। भारत ने मिक्सड टीम प्रतियोगिता के अंतिम ग्रुप ए मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। पाकिस्तान और श्रीलंका को भारत ने 5-0 से हराया था। विश्व चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट किदांबी श्रीकांत […]

नई दिल्ली:  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय शटलरों ने तूफान मचा दिया है। बैडमिंटन टीम डॉमीनेट कर रही है। भारत ने मिक्सड टीम प्रतियोगिता के अंतिम ग्रुप ए मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। पाकिस्तान और श्रीलंका को भारत ने 5-0 से हराया था। विश्व चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट किदांबी श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलिया के लिन जियांग यिंग को 21-14 21-13 से हराकर मुकाबले में भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने चेन वेंडी हुआन-यू को 21-10 21-12 से हराया। मेंस डबल मुकाबले में सुमित और चिराग की जोड़ी ने ट्रैन होआंग फाम एवं जैक यू की जोड़ी को 21-16 21-19 से शिकस्त देकर भारत की बढ़त को 3-0 कर जीत निश्चित कर दी।   और पढ़िए - CWG 2022: बेटी ने बढ़ाया देश का मान, पडोसियों के साथ जमकर झूमी मीराबाई चानू की मां     और पढ़िए - CWG 2022: 313 किग्रा वजन…रिकॉर्ड बनाकर मजदूर के बेटे ने दिलाया भारत को तीसरा गोल्ड, देखें वीडियो   भारत को अजेय बढ़त हासिल करने के बाद महिला मिक्स मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी त्रिशा जॉली एवं गायत्री गोपीचंद को लोसिंग तो चेन हसुआ यु एवं ग्रोनए सोमरविल्ले की जोड़ी से 13-21, 19-21 से हाराया। लेकिन इसके बाद मिक्सड डबल मैच में बी सुमित रेड्डी एवं अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी यिंग जियांग लिन एवं ग्रोनए सोमरविले को 21-14, 21-11 से हरा कर भारतीय जीत के अंतर को 4-1 कर दिया।     और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें   Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---