नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को शिकस्त देकर फाइनल में धमाकेदार एंट्री ली है। इस जीत के साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की महिला क्रिकेट टीम का एक पदक पक्का हो गया है। टीम इंडिया की महिलाओं ने इंग्लैंड को चार विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मुकाबले में लास्ट ओवर में खासा रोमांच देखने को मिला। इंग्लैंड की टीम ने 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए थे। इंग्लिश टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 14 रन की जरूरत थी, लेकिन भारतीय गेंदबाज स्नेह राणा की शानदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड की बल्लेबाजों को कुल 160 रन पर समेट दिया।
इस तरह हुआ लास्ट ओवर
स्नेह राणा ने पहली गेंद पर माइया बाउचर रन नहीं ले सकीं। दूसरी गेंद पर बाउचर ने एक रन लेकर कैथरीन ब्रंट को स्ट्राइक दे दी। तीसरी गेंद पर स्नेह ने ब्रंट को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अब इंग्लैंड को तीन गेंदों में 13 रन की जरूरत थी। चौथी गेंद पर सोफी एक्लेस्टन एक रन ही ले सकीं। जबकि पांचवीं पर माइया बाउचर भी एक रन ही बना पाईं। छठी गेंद पर सोफी ने छक्का ठोका, लेकिन तब तक इंग्लैंड के जबड़े से जीत निकल चुकी थी।
https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1555908412784816130
इस तरह टीम इंडिया ने इस अहम मुकाबले में 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज फाइनल में जगह बना ली। स्नेह राणा ने 4 ओवर में 28 रन देकर कुल दो विकेट निकाले, जबकि दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया। खास बात यह है कि इंग्लैंड की तीन बल्लेबाज रन आउट हुईं। एलीस कैप्सी 13, कप्तान नेट स्कीवर 41 और विकेटकीपर एमी जोंस 31 रन बनाकर रन आउट हुईं।
स्मृति मंधाना की ऐतिहासिक पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से ओपनर स्मृति मंधाना ने महज 23 गेंदों में फिफ्टी ठोक अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला। वे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनीं। मंधाना 32 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के ठोक कुल 61 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 15, जेमिमाह रोड्रिग्स ने 44, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 और दीप्ति शर्मा ने 22 रन बनाए। भारत का फाइनल मुकाबला 7 अगस्त को होगा।