TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

CWG 2022: बेटी ने बढ़ाया देश का मान, पड़ोसियों के साथ जमकर झूमीं मीराबाई चानू की मां

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टरों का स्वर्णिम प्रदर्शन जारी है। स्टार वेटफिल्टर मीराबाई चानू ने शनिवार को 49 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। उनकी जीत का जश्न पूरे देश ने मनाया। खेल मंत्री से लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तक ने मीराबाई चानू को बधाई दी। उनके घर पर जश्न का माहौल […]

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टरों का स्वर्णिम प्रदर्शन जारी है। स्टार वेटफिल्टर मीराबाई चानू ने शनिवार को 49 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। उनकी जीत का जश्न पूरे देश ने मनाया। खेल मंत्री से लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तक ने मीराबाई चानू को बधाई दी। उनके घर पर जश्न का माहौल है। मीरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके परिवार वाले के साथ उनके जानने वाले ट्रेडिशनल डांस करके गोल्ड जीतने की खुशी मना रहे हैं।   और पढ़िए CWG 2022: टीम इंडिया को मिली अच्छी खबर, कोविड से ठीक हुई स्टार ऑलराउंडर   और पढ़िए - CWG 2022: ट्रैक से निकल कर दर्शक दिर्घा में घुस गए साइकलिस्ट, हो गया भयंकर हादसा, देखें वीडियो मीराबाई के गांव इम्फाल पूर्वी जिले के नोंगपोह काकचिंग के निवासी शनिवार रात टेलीविजन सेट से चिपके रहे। उन्होंने जैसे ही गोल्ड जीता पूरा गांव खुशी से झूम उठा। उसकी मां तोम्बी देवी ने कहा कि वह प्रतियोगिता से एक रात पहले सो नहीं सकीं थी और अपनी बेटी की जीत के लिए प्रार्थना कर रही थी। मुझे उस पर बहुत गर्व है, हम उसका मुकाबला देखने के लिए देर रात तक जगे थे। ओलंपिक पदक विजेता चानू ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से भारत को CWG खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाया। चानू ने महिला 49 किग्रा स्पर्धा में कुल 201 किग्रा (88 किग्रा और 113 किग्रा) वजन उठाया।   और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें   Click Here - News 24 APP अभी download करें  


Topics:

---विज्ञापन---