नई दिल्ली: सीएसके के युवा गेंदबाज मथीशा पथिराना ने आईपीएल के 49वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना जलवा बिखेरा। पथिराना ने 4 ओवर में महज 15 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। उन्होने अपनी शानदार गेंदबाजी से नेहल वढेरा को 64, ट्रिस्टन स्टब्स को 20 और अरशद खान को 2 रन पर पवेलियन भेजा। पथिराना की शानदार गेंदबाजी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। मैच के बाद उन्होंने एक दिलचस्प खुलासा किया।
टीम मैनेजमेंट मुझे काफी कॉन्फिडेंस देता है
पथिराना ने कहा- सीएसके के साथ मेरी यात्रा पिछले साल से शुरू हुई थी। मैं एक रिप्लसेमेंट खिलाड़ी के रूप में आया और केवल दो गेम खेले, लेकिन इस सीजन मैं लगातार खेल रहा हूं। टीम मैनेजमेंट मुझे काफी कॉन्फिडेंस देता है। यह टी20 क्रिकेट में मेरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है और मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।
13th over – 5 runs
15th over – 7 runs
18th over – 2 runs (1 wicket)
20th over – 5 runs (2 wickets)A classic Pathirana spell, didn't concede a single boundary in 18th & 20th over – he is turning out to be the go to man for Dhoni in the end overs, What a talent. pic.twitter.com/pfmmqeDXFs
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 6, 2023
रोनाल्डो का डाई हार्ड फैन
पथिराना से जब उनके अनोखे और शांत जश्न के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो का बहुत बड़ा फैन हूं। यही वजह है कि मैं विकेट लेने के बाद आंखें बंद कर लेता हूं। दरअसल, रोनाल्डो गोल करने के बाद अक्सर अपनी आंखें बंद करके सीने पर हाथ रख लेते हैं। उनका ये सेलिब्रेशन दुनियाभर में कई स्पोर्ट्सपर्सन फॉलो करते हैं। रोनाल्डो का कहना है कि इससे उन्हें आत्मिक ऊर्जा मिलती है।
𝙔𝙊𝙍𝙆𝙀𝘿!
A remarkable delivery from Pathirana to dismiss the well-set Wadhera 👏🏻👏🏻#TATAIPL | #CSKvMI pic.twitter.com/G9N2m6BeYQ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
Right from the first match, Dhoni is constantly backing Pathirana.. I have been following him closely for decades, never saw him this excited for a bowler. Pathirana is here to rule. Streets ain't ready! pic.twitter.com/hsbq7KDvjY
— 𝑻𝑯𝑨𝑳𝑨 (@Vidyadhar_R) May 6, 2023
पथिराना ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है। वह आईपीएल 2023 के 7 मैचों में अब तक 10 विकेट चटका चुके हैं। उनके गेंदबाजी एक्शन की वजह से उन्हें जूनियर मलिंगा भी कहा जाता है।