---विज्ञापन---

WWE के कार्यक्रम में शामिल होंगे रोनाल्डो! फैंस में उत्साह की लहर, जानें कब है क्राउन ज्वेल इवेंट

Ronaldo will go to WWE event: रोनाल्डो के फैन फॉलोइंग दुनिया में सबसे अधिक है। सोशल मीडिया पर भी उनके सबसे अधिक फॉलोवर्स है। ऐसे में रोनाल्डो को देखने के लिए फैंस में होड़ मच जाती है। रोनाल्डो की फैंस की उत्साह सातवें आसमान पर तब पहुंच गया, जब पता चला कि वह डब्ल्यूडब्ल्यूई में […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 20, 2023 22:56
Share :
cristiano ronaldo
स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो।

Ronaldo will go to WWE event: रोनाल्डो के फैन फॉलोइंग दुनिया में सबसे अधिक है। सोशल मीडिया पर भी उनके सबसे अधिक फॉलोवर्स है। ऐसे में रोनाल्डो को देखने के लिए फैंस में होड़ मच जाती है। रोनाल्डो की फैंस की उत्साह सातवें आसमान पर तब पहुंच गया, जब पता चला कि वह डब्ल्यूडब्ल्यूई में जानें वाला है। रोनाल्डो के डब्ल्यूडब्ल्यूई में शामिल होने की खबर सुनते ही फैंस में काफी जोश और जूनून भर गया है।

‘रोनाल्डो ने सऊदी प्रो लीग को दिया नया जीवन’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी साल के नवंबर में सऊदी अरब में WWE क्राउन ज्वेल इवेंट होने वाला है। बताया जा रहा है कि इस इवेंट में स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो शामिल होने वाले हैं। इसमें कोई दोहराई नहीं है कि रोनाल्डो दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल आइकन हैं। WWE को रोनाल्डो की फैन फॉलोइंग की पावर अच्छी तरह पता है, इसलिए WWW चाहता है कि अपने इवेंट में वह रोनाल्डो को शामिल करे। बता दें कि रोनाल्डो ने सऊदी प्रो लीग को एक नया जीवन देने अहम योगदान निभाया है। उनके सऊदी अरब आने से सिर्फ फुटबॉल को ही बढ़ावा नहीं मिला, बल्कि लीग के राजस्व में भी वृद्धि हुई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- बाबर आजम ने जीता सिक्योरिटी गार्ड का दिल, लग्जरी गाड़ी से उतरते ही मिलाया हाथ, वीडियो वायरल

इवेंट में कई बड़े चेहरे को किया आमंत्रित

WWE का कहना है कि हमने यूरोपीय बाजार में सऊदी क्लबों का प्रभाव देखा है। सऊदी अरब में होने वाले इस इवेंट में कई बड़े नामों ने यहां आने का फैसला किया है, इन्हीं नामों में रोनाल्डो भी शामिल है। इससे प्रो लीग को दुनिया भर में बढ़ावा मिलेगा। हालांकि, अभी तक रोनाल्डो ने यह साफ नहीं किया है कि वह इस इवेंट में शामिल होंगे या फिर नहीं, लेकिन फैंस रोनाल्डो की आने की खबर पर जिस तरह रोमांचित हो रहे हैं, इससे साफ लग रहा है कि रोनाल्डो अपने फैंस को निराश नहीं करेंगे और इस कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 20, 2023 08:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें