नई दिल्ली: दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का क्रेज गजब का है। दुनिया भर में उनके करोड़ों फैंस हैं। पुर्तगाल के कप्तान के प्रशंसक भारत में भी हैं। हालांकि यहां के फैंस उन्हें कभी अपनी जमीन पर खेलते नहीं देख पाए हैं। अब ऐसा लग रहा है कि ये सपना भी पूरा हो सकता है। रोनाल्डो इस साल भारत में खेलते दिख सकते हैं।
भारत में खेलते दिख सकते हैं रोनाल्डो
दरअसल, मुंबई सिटी एफसी ने जमशेद एफसी को क्लब प्लेऑफ मैच में मंगलवार (चार अप्रैल) 3-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने एएफसी चैंपियंस लीग 2023-24 के ग्रुप राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है। एएफसी चैंपियंस लीग में ग्रुप राउंड के मैच 18 सितंबर से शुरू होंगे। क्रिस्टियानो रोनाल्डो फिलहार सऊदी के क्लब अल-नस्त्र के लिए खेलते हैं। अल-नस्त्र लीग में दूसरे स्थान पर है और किंग्स कप के सेमीफाइनल में भी पहुंच चुकी है। रोनाल्डो की टीम एएफसी चैंपियंस लीग में जगह बना सकती है। अगर अल नस्त्र सऊदी प्रोफेशनल लीग में शीर्ष पर रहती है या किंग्स कप का फाइनल जीत लेती है तो वह एएफसी चैंपियंस लीग में पहुंच जाएगी।
एएफसी चैंपियंस लीग में भारत और सऊदी अरब को पश्चिम क्षेत्र में रखा गया है। यानी की एक ही ग्रुप में शामिल होने की पूरी संभावना है। अगर ऐसा होता है तो मुंबई सिटी एक मैच के लिए रियाद जाएगी और अल नस्त्र की टीम एक मैच के लिए भारत आएगी।
और पढ़िए – PAK vs NZ: ‘आसान नहीं होगा…’, पाकिस्तान के खिलाफ T-20 सीरीज से पहले स्टार ऑलराउंडर की बढ़ी धड़कन
शानदार है रोनाल्डो का करियर
रियल मैड्रिड, मैनचेस्टर यूनाइटेड, युवेंटस के लिए खेल चुके रोनाल्डो अब अल-नस्त्र के लिए खेलते हैं। उन्होंने सऊदी प्रोफेशनल लीग में अब तक 11 गोल किए हैं। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे ज्यादा इंटरनेशनल फुटबॉल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में कुवैत के बादेर अल-मुतावा को पछाड़ दिया है। बादेर ने अपने करियर में कुल 196 मैच खेले थे। रोनाल्डो ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। रोनाल्डो ने 198 मैच खेले हैं जिसमें 122 गोल दागे हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By