इस खूबसूरत मिस्ट्री गर्ल के साथ क्रिकेटर Prithvi Shaw की फोटो वायरल, जानिए दोनों का क्या है रिश्ता
Prithvi Shaw nidhhi tapadiaa relation
Prithvi Shaw nidhhi tapadiaa: पृथ्वी शॉ भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हों, लेकिन वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से आय दिन चर्चा में रहते हैं। इस बार वह एक मिस्ट्री गर्ल के चलते सुर्खियों में हैं। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर सबको हैरान कर दिया है।
अभी पढ़ें – IND vs SA ODI: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन को कप्तानी, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
इस फोटो में एक 'मिस्ट्री गर्ल' नजर आ रही है। यह मिस्ट्री गर्ल क्रिकेट फैंस के बीच ज्यादा फेमस नहीं है। पृथ्वी शॉ की फोटो वायरल होते ही यह लड़की एक मिट्री गर्ल बन गई। इतना ही नहीं लोग इसके बारे में जानने के लिए आतुर हो गए।
हालांकि खुद पृथ्वी ने इस राज से पर्दा उठाया और बताया कि आकिर ये लड़की कौन है। आपको बता दें कि शॉ को निधि तपाड़िया ही गरबा सीखा रही हैं। वह उनकी गरबा टीचर हैं।
[caption id="attachment_55047" align="alignnone" ] Cricketer Prithvi Shaw nidhhi tapadiaa photos viral[/caption]
'गरबा स्टेप्स सिखाने के लिए आपका धन्यवाद'
वायरल फोटो में 22 वर्षीय पृथ्वी शॉ कुर्ता और पाजामा पहने नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर मिस्ट्री 'गर्ल' भी दिखाई दे रही है, जबकि बीच में माता की फोटो रखी हुई है। इस फोटो के सामने दोनों हाथ जोड़े खड़े हैं। पृथ्वी ने रेड कलर के हार्ट वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा, 'गरबा स्टेप्स सिखाने के लिए आपका धन्यवाद।'
अभी पढ़ें – IND vs SA: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, Sanju Samson नहीं इस प्लेयर को मिल गई बड़ी जिम्मेदारी…
कौन है मिस्ट्री गर्ल निधि तपाड़िया?
पृथ्वी शॉ के साथ फोटो में दिख रही मिस्ट्री गर्ल का नाम निधि तपाड़िया (Nidhhi Tapadiaa) है। वह इंटरनेट और इंस्टाग्राम सेंसेशन हैं। निधि तपाड़िया के इंस्टाग्राम पर 102K फॉलोवर्स हैं। वह मॉडल और अभिनेत्री भी हैं। वे पॉपुलर टीवी शो सीआईडी में भी नजर आ चुकी हैं, जो इंडियन टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चला।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.