ODI World Cup 2023: वनडे विश्वकप 2023 से जिम्बाब्वे बाहर हो गई है। क्वालीफाई मुकाबले में स्कॉटलैंड ने बढ़िया खेलते हुए जिम्बाब्वे को 31 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही जिम्बाब्वे का विश्वकप 2023 में खेलने का सपना चकनाचूर हो गया। टीम सुपर 6 क्वालीफाई तक पहुंचाने में दिग्गज खिलाड़ी सिकंदर रजा ने बड़ा योगदान दिया, लेकिन जब उनका सपना टूटा तो वह फूट-फूट कर रोए।
स्कॉटलैंड के हाथों मिली हार के बाद जिम्बाब्वे के स्टार प्लेयर सिकंदर रजा बुरी तरह टूट गए। उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही, जिसमें ये क्रिकेटर ड्रेसिंग रूम में मुंह पर हाथ रखकर रोता नजर आ रहा है। 2019 के बाद जिम्बाब्वे अब 2023 का वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाएगा।
Feel for Sikandar Raza 💔
---विज्ञापन---196 runs & 12 wickets in 2018 World Cup Qualifiers.
325 runs & 9 wickets in 2023 World Cup Qualifiers.
Both times Zimbabwe failed to qualify into the World Cup.#ZIMvSCO pic.twitter.com/9IPhJGwZUs— Ehmad Waqar🇵🇰 (@W_qarr) July 5, 2023
325 रन, 1 शतक, 9 विकेट
सिकंदर रजा ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर में टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंद-बल्ले और फील्डिंग से गजब योगदान दिया। इस खिलाड़ी ने 1 शतक की मदद से 325 रन बनाए हैं। इसके अलावा 9 विकेट भी लिए हैं। खास बात ये है कि जिम्बाब्वे एक समय वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने की रेस में सबसे आगे नजर आ रहा था, तो उसकी वजह सिकंदर रजा ही थे, लेकिन आखिरी मुकाबले में वह स्कॉटलैंड से हार गए। इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ी भावुक नजर आए।
और पढ़िए – बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया के अंतरिम मुख्य कोच का ऐलान, इस दिग्गज को मिली कमान
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 235 रन का टारगेट दिया था। जिसका पीछा करते हुए मेजबान देश की टीम 41.1 ओवर में 203 रन ही बना सकी। इस तरह स्कॉटलैंड ने 31 रन से मैच जीत लिया। स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में भी सिकंदर रजा ने अच्छी बैटिंग की थी। उन्होंने 40 गेंद में 34 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया था, इसके बाद भी टीम को हार मिली।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें