नई दिल्ली: जिम्बाब्वे की टीम ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में जिम्बाब्वे ने यूएसए को 304 रनों से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ जिम्बाब्वे ने वनडे में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।
वनडे में सबसे ज्यादा रनों से जीत दर्ज करने वाली दूसरी टीम बनी जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे की टीम वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रनों से जीत दर्ज करने वाली दूसरी टीम बन गई है। वनडे में सबसे ज्यादा रनों से जीत का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज है। जिसने श्रीलंका के खिलाफ 15 जनवरी 2023 को 317 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। हालांकि ये रिकॉर्ड बाल-बाल बच गया।
174 off 101 deliveries 🏏
For his memorable knock in #ZIMvUSA, Sean Williams is the @aramco #POTM 👏 #CWC23 pic.twitter.com/NYWUTXjPax
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) June 26, 2023
जिम्बाब्वे की इस रिकॉर्ड जीत में कई कीर्तिमान शामिल रहे। टीम ने अपने वनडे करियर में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 408 रन बनाए। इसमें कप्तान सीन विलियम्स का ताबड़तोड़ शतक शामिल रहा।
सीन विलियम्स का धमाका
तीसरे नंबर पर उतरे विलियम्स ने 101 गेंदों में 21 चौके-5 छक्के ठोक 172.28 की स्ट्राइक रेट से कुल 174 रन जड़े। ये जिम्बाब्वे के एक बल्लेबाज द्वारा तीसरा सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर भी रहा। उन्होंने अपनी सेंचुरी 64 गेंदों में पूरी की। ये सिकंदर रजा के बाद जिम्बाब्वे के लिए दूसरी सबसे बड़ी सेंचुरी रही। खास बात यह है कि रजा ने इसी टूर्नामेंट में विलियम्स का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 54 गेंदों में शतक जमाया था। विलियम्स ने शतक पूरा करते ही चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। वहीं रजा ने 27 गेंदों में 48 और रयान बर्ल ने 16 गेंदों में 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएएस की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। छह बल्लेबाज 45 रन के अंदर आउट हो गए। इसके बाद पूरी टीम 104 रनों पर ढेर हो गई। रिचर्ड नगारवा ने 8 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं सिकंदर रजा ने 5 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट निकाले। ब्रेड इवांस, ल्यूक जॉन्गवे और रयान बर्ल ने एक-एक विकेट निकाला।