Yuzvendra Chahal: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कुछ ऐसा किया जो चर्चा में बना हुआ है। क्योंकि चहल बिना किसी को बताए ही बैटिंग करने के लिए उतर गए। जिसके बाद उन्हें वापस लौटाना पड़ा, लेकिन अगले ही पल उन्हें फिर वापस भेजना पड़ा।
अपने मन से पहुंच गए बैटिंग करने
दरअसल, टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के मैनेजमेंट ने युजवेंद्र चहल को 10वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए चुना था। जबकि उनसे पहले मुकेश कुमार को 9वें नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा जाना था। लेकिन जैसे ही टीम इंडिया का 8वां विकेट गिरा तो युजवेंद्र चहल बिना किसी को बताए बैटिंग करने के लिए मैदान में पहुंच गए। जिसके बाद उन्हें कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच राहुल द्रविड़ ने वापस बुला लिया।
फिर 9वें नंबर पर ही बैटिंग के लिए भेजा
द्रविड़ और पांड्या चाहते थे कि चहल से पहले मुकेश कुमार बैटिंग के लिए जाए। लेकिन चहल मैदान में पहुंच चुके थे। ऐसे में उन्हें वापस तो बुलाया गया तो अंपायर को बीच में आना पड़ा। क्योंकि आईसीसी के नियम के मुताबिक अगर कोई बल्लेबाज मैदान में बैटिंग के लिए पहुंच जाता है तो फिर कोई और बल्लेबाज नहीं आ सकता। ऐसे में फिर चहल को ही बल्लेबाजी करनी पड़ी। हालांकि चहल और मुकेश इस मैच में बैटिंग के दौरान ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए और 1-1 रन बनाकर नाबाद रहे।
हालांकि मैच में युजवेंद्र चहल ने शानदार बॉलिंग की। उन्होंने अपने कोटे के तीन ओवर में 24 रन देकर वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाजों को आउट किया। जिसमें ओपनर ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स का विकेट शामिल था। लेकिन जिस तरह से चहल बैटिंग के लिए पहुंचे वह चर्चा का विषय जरूर बन गया।
ये भी देखें: Big News: WI में Team India के खिलाड़ी ने 14 दिन में रचे 3 इतिहास, Virat, Rohit, Babar भी छूटे पीछे!