---विज्ञापन---

ODI World Cup: ‘ये इतिहास दोहराने का मौका है’ विश्वकप से पहले युवराज सिंह ने Team India को दिया खास संदेश

Yuvraj Singh message to Team India: क्रिकेट वर्ल्ड कप की 12 साल बाद भारत में वापसी हो गई है। जब आखिरी बार ये टूर्नामेंट देश में खेला गया था तो टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। इस टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल खिलाड़ी रहे युवराज सिंह ने सालों बाद विश्वकप की वापसी पर 2011 की […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 5, 2023 18:45
Share :
Yuvraj Singh ODI World Cup 2023

Yuvraj Singh message to Team India: क्रिकेट वर्ल्ड कप की 12 साल बाद भारत में वापसी हो गई है। जब आखिरी बार ये टूर्नामेंट देश में खेला गया था तो टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। इस टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल खिलाड़ी रहे युवराज सिंह ने सालों बाद विश्वकप की वापसी पर 2011 की जीत को एक बार फिर से याद किया है साथ ही टीम इंडिया को संदेश दिया है।

न्यूजीलैंड 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में 2023 विश्व कप के उद्घाटन मैच में इंग्लैंड से भिड़ रहा है। इस अवसर पर युवराज सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर 2011 विश्व कप अभियान को याद करते हुए एक लंबी पोस्ट साझा की।

‘मैं उस पल को कभी नहीं भूला सकता’- युवराज सिंह

युवराज सिंह ने लिखा कि “जैसा कि मैंने 2011 विश्व कप के दौरान हमारी अविश्वसनीय यात्रा पर विचार किया है, मैं पुरानी यादों को महसूस करने के अलावा कुछ नहीं कर सकता। घरेलू धरती पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने और विश्व कप को घर लाने की खुशी एक ऐसा क्षण था जिसे मैं संजो कर रखूंगा हमेशा के लिए।’

मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा

युवराज सिंह ने आगे टीम इंडिया पर भरोसा जताते हुए लिखा कि “वही प्यार, वही जुनून, और अरबों दिलों से वही उम्मीदें। मैंने प्रत्यक्ष रूप से देखा है कि उस ट्रॉफी को उठाना कैसा लगता है, और मैं चाहता हूं कि आप में से हर कोई उस उत्साह का अनुभव करे। यह कड़ी मेहनत, समर्पण, और टीम वर्क के साथ कुछ बड़ा करने का समय है और मुझे हमारी भारतीय टीम पर पूरा भरोसा है।’

युवराज सिंह ने मौजूदा क्रिकेटरों को दिया ये संदेश

सिक्सर किंग ने खिलाड़ियों को संदेश देते हुए लिखा कि “याद रखें, विश्व कप सिर्फ एक खिताब जीतने के बारे में नहीं है; यह जीवन भर याद रहने वाली यादें बनाने के बारे में है। यह अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों को प्रेरित करने के बारे में है, जैसे हम अपने से पहले के दिग्गजों से प्रेरित थे। पूरा देश मजबूती से इसके साथ खड़ा है आप, हर रन, हर विकेट और हर जीत के लिए जयकार कर रहे हैं। वहां जाएं, अपना सब कुछ दें, और उस ट्रॉफी को एक बार फिर घर वापस लाएं।

उन्होंने विश्व कप के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात समाप्त की।”हमें आप पर विश्वास है, और हम जानते हैं कि आप यह कर सकते हैं! 2023 विश्व कप में टीम इंडिया की सफलता और गौरव के लिए शुभकामनाएं। आइए फिर से इतिहास बनाएं! जय हिंद!

 

First published on: Oct 05, 2023 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें