---विज्ञापन---

WTC Final 2023: अगर बारिश ने बिगाड़ा मैच का रोमांच तो किसे मिलेगी ट्रॉफी? जानें नियम

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाने वाला है। ये मैच इंग्लैंड के प्रतिष्ठित ‘केनिंगटन ओवल’ मैदान पर किया जाएगा। दोनों ही टीमों ने डब्ल्यूटीसी के इस सीजन काफी बढ़िया प्रदर्शन दिखाया है। लेकिन लंदन के ‘द ओवल’ में बारिश हुई और मैच […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 16, 2024 16:17
Share :
WTC, World test championship, WTC 2025, WTC Final, ICC, World Test Championship England, WTC Final England, ICC WTC Final, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, आईसीसी, इंग्लैंड

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाने वाला है। ये मैच इंग्लैंड के प्रतिष्ठित ‘केनिंगटन ओवल’ मैदान पर किया जाएगा। दोनों ही टीमों ने डब्ल्यूटीसी के इस सीजन काफी बढ़िया प्रदर्शन दिखाया है। लेकिन लंदन के ‘द ओवल’ में बारिश हुई और मैच का परिणाम नहीं निकल पाया तो क्या होगा, इसको लेकर फैन्स के जेहन में सवाल है। जिसके जवाब हम आपकों देने वाले हैं।

मैच में हुई बारिश तो कैसे होगा विजेता का चयन?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बारिश को लेकर आईसीसी ने साफ नियम बनाए हुए हैं। अगर मैच में बारिश होती है और पांच दिन में खेल समाप्त नहीं हो पाता है तो इसके लिए एक रिजर्व डे रखा गया है जिसे अंपायर द्वारा लागू किया जा सकता है। इसके बाद भी अगर नतीजा नहीं आ पाता है तो ट्रॉफी दोनों टीमों को संयुक्त रुप से दी जाएगी।

---विज्ञापन---

रिजर्व डे का कब और कैसे होगा उपयोग?

आईसीसी के अनुसार यदि खेल के दिन में बारिश आती है और तय ओवर से कम का ही खेल हो पाता है और टेस्ट मैच आखिरी दिन तक जाती है। लेकिन मैच का परिणाम नहीं निकाल पाता है, तब अंपायर खेल को रिजर्व डे में ले जा सकते हैं। अगर 5 रेगुलर डे में ही हार, जीत, ड्रॉ या टाई का फैसला निकलता है, तो मैच रिजर्व डे में नहीं जाएगा।

रिजर्व डे का उपयोग तभी किया जाएगा जब प्रत्येक दिन में तय ओवर से कम का खेल होता है तो रिजर्व डे के दिन बचे हुए ओवर का उपयोग किया जाएगा। अगर मैच में हर दिन सारे ओवर होने के बाद भी नतीजा नहीं निकलता है तो रिजर्व डे का उपयोग नहीं किया जाएगा।

---विज्ञापन---

WTC Final 2021 में हुआ था रिजर्व डे का उपयोग

बता दें कि आईसीसी द्वारा बारिश के खतरे के चलते हर टूर्नामेंट में एक रिजर्व डे रखा जाता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल जो कि 2021 में खेला गया था। इसमें भी बारिश ने बाधा डाली थी। जिसके बाद रिजर्व डे का उपयोग किया गया था। इसी की बदौलत मैच में नतीजा निकल पाया था और न्यूजीलैंड विजेता साबित हुई थी।

 

 

(Xanax)

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jun 06, 2023 09:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें