नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से करारी हार के बाद टीम इंडिया पर कई सवाल उठ रहे हैं। पिछले दस साल में टीम इंडिया कई बार खिताब के करीब पहुंचकर हार गई। रविवार को एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों ने रन चेज करते हुए निराश किया।
टीम के धाकड़ बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते नजर आए। आखिरकार टीम को एक और आईसीसी ट्रॉफी हाथ से गंवानी पड़ी। इस हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, कई दिग्गजों को महामुकाबले में टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखने का फैसला समझ नहीं आया। वीरेंद्र सहवाग उनमें से एक थे। टीम इंडिया की करारी हार के बाद सहवाग का गुस्सा फूटा।
भारत इसे दिमागी रूप से पहले ही हार चुका था
उन्होंने ट्वीट कर कहा- WTC Final जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई। वे जीत डिजर्व करते थे। भारत इसे दिमागी रूप से पहले ही हार चुका था जब उन्होंने बाएं हाथ के भारी आक्रमण के खिलाफ अश्विन को बाहर करने का फैसला किया। साथ ही शीर्ष क्रम को बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत है। सहवाग ने आगे कहा- चैंपियनशिप जीतने के लिए बेहतर मानसिकता और दृष्टिकोण की जरूरत है।
Congratulations to Australia on winning the #WTCFinal. They are the deserved winners. India lost it in their minds when they decided to exclude Ashwin against a left-handed heavy attack. Plus the top order needed to bat better. Need to have better mindset and approach to win…
---विज्ञापन---— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 11, 2023
बता दें कि अश्विन टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज हैं। खास बात यह है कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। अश्विन ने 22 मैचों की 42 ईनिंग में 114 विकेट चटकाए हैं। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने साफ-साफ तो जवाब नहीं दिया, लेकिन अश्विन को बाहर रखने पर मैच की परिस्थितियों का हवाला दिया था।