नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को SKY के नाम से जाना जाता है। सूर्या जब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं तो SKY सोशल मीडिया की सुर्खियां बन जाता है। आखिर सूर्यकुमार का नाम SKY कैसे पड़ा। बल्लेबाज ने अब खुद इसका खुलासा किया है।
गौतम गंभीर ने दिया SKY नाम
सूर्या ने बीसीसीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा- 2014-15 में जब मैं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलता था, तब गौती भाई (गौतम गंभीर) ने मुझे ये नाम दिया। इसके पीछे की वजह ये थी कि हर किसी को सूर्यकुमार यादव कहकर बुलाने में थोड़ी मुश्किल होती थी। तब से मेरा नाम SKY हो गया।
पसंदीदा शहर लंदन
सूर्या से इसके बाद पूछा गया कि आपकी फेवरेट सिटी कौनसी है, तो बल्लेबाज ने कहा- मेरा पसंदीदा शहर लंदन है। जबकि यूके के फेवरेट ग्राउंड के तौर पर सूर्या ने लॉर्ड्स का नाम लिया। सूर्या ने कहा- सब जानते हैं कि इसका कितना शानदार इतिहास रहा है। मुझे याद है जब मैं यहां टेस्ट मैच के लिए आया था, ये एक शानदार फीलिंग थी। इंग्लिश ब्रेकफास्ट के बारे में सूर्या ने कहा- बेक्ड बींस के साथ एग्स की कोई भी डिश, ब्राउन ब्रैड की स्लाइस और कुकीज मुझे पसंद हैं।
The origin of nickname ‘SKY’ 😎
Favourite city in the UK 🏙️
Favourite English breakfast 🍴---विज्ञापन---This and a lot-more in Rapid-Fire ⚡️⚡️ with @surya_14kumar 😃👌🏻 – By @RajalArora #TeamIndia | #WTC23 pic.twitter.com/AgKJN7oErg
— BCCI (@BCCI) June 2, 2023
सूपला शॉट क्या है?
सूर्या ने कहा- दरअसल ये टर्म टेनिस बॉल क्रिकेट से आई है। मैंने इसे घर पर कई बार खेला है। सूपला शॉट वो है जब गेंद आपके सिर के पास आए और आप इसे विकेटकीपर के ऊपर से ठोक डालें। मुझे इसे खेलना पसंद है। यंगस्टर्स को क्या एडवाइस देना चाहेंगे? सूर्या ने इस सवाल पर कहा- खुद के प्रति ईमानदार रहें। हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क भी करें। टीम में बेस्ट मेट्स के सवाल का जवाब देते हुए सूर्या ने कहा- टीम में मेरे सभी अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मुझे ईशान, सिराज, अक्षर, अश्विन के साथ समय बिताना पसंद है। सूर्या ने ‘सूरमा’ को अपनी फेवरेट स्पोर्ट्स फिल्म बताया।
WTC Final 2023 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव।
रिजर्व खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव