---विज्ञापन---

क्रिकेट

WTC Final 2023: ‘टीम में उनकी जगह पर सवाल उठेंगे’, वॉर्नर के खराब फॉर्म पर सुनील गावस्कर ने दिया ये बयान

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर का टेस्ट में फार्म पिछले कुछ महीनों से सही नहीं रहा। इसके बाद भी उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और एशेज सीरीज में जगह मिली है। टीम इंडिया के खिलाफ वह फाइनल में कुछ कमाल नहीं दिखा सके। वह दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन […]

Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Aug 13, 2023 12:25
WTC Final 2023
WTC Final 2023

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर का टेस्ट में फार्म पिछले कुछ महीनों से सही नहीं रहा। इसके बाद भी उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और एशेज सीरीज में जगह मिली है। टीम इंडिया के खिलाफ वह फाइनल में कुछ कमाल नहीं दिखा सके। वह दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। वॉर्नर की फॉर्म को लेकर टीम इँडिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने प्रतिक्रिया दी है। साथ ही एशेज सीरीज के लिए टीम में उनकी जगह को खतरा बताया है।

पहली पारी में बल्ले से निकले थे 43 रन

सुनील गावस्कर ने साफ कहा कि वॉर्नर के इस प्रदर्शन से एशेज सीरीज के लिए टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल खड़े होंगे। हालांकि डेविड वॉर्नर ने पहली पारी में जरूर 43 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वो उस तरह का परफॉर्मेंस नहीं दे पाए।

---विज्ञापन---

एशेज में वॉर्नर की जगह पर सवाल खड़े होंगे- सुनील गावस्कर

डेविड वॉर्नर के खराब फॉर्म को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि ‘ऐसा लगता है जैसे मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को सेटअप करके आउट किया। पहली कुछ गेंदों पर बाहरी किनारा लगने से बचा और इससे वॉर्नर थोड़े असहज हो गए। इसके बाद बिना अपने पैरों का इस्तेमाल किए बगैर उन्होंने गेंद से छेड़खानी की और भरत ने उनका बेहतरीन कैच पकड़ा। वॉर्नर का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा। एशेज सीरीज के लिए उनकी जगह पर अब सवाल रहेंगे।’

16 जून से होना है एशेज

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में हिस्सा लेना है। 16 जून से 5 टेस्ट मैचों की फेमस सीरीज खेली जानी है। ऐसे में डेविड वॉर्नर जरूर चाहेंगे कि वो एशेज सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करें और टीम को जीत दिलाएं।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 10, 2023 07:20 PM

संबंधित खबरें