नई दिल्ली: भारतीय टीम एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम और भारतीय क्रिकेट के फैंस निराश हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ड्रेसिंग रूम में हर कोई निराश होगा, मुझे टीम का माहौल बेहतर रखने की जरूरत है। पांचवें दिन 209 रनों से करारी हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली की इंस्टाग्राम स्टोरी चर्चा का विषय बन गई है।
मौन महान शक्ति का स्रोत है
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चीन के प्रसिद्ध दार्शनिक लाओ-सू का कोट शेयर कर लिखा- मौन (साइलेंस) महान शक्ति का स्रोत है। जाहिर है इस बड़े मुकाबले में हार के बाद कोहली खुद को शांत रखने की कोशिश कर रहे हैं।
Instagram story of Virat Kohli. pic.twitter.com/sv0iFAzqtc
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 11, 2023
---विज्ञापन---
बड़े मुकाबलों में एक बार फिर फ्लॉप रही टीम इंडिया
बहरहाल, बड़े मुकाबलों में टीम इंडिया एक बार फिर फ्लॉप रही। टीम का प्रदर्शन लगातार चिंता का विषय बनता जा रहा है। WTC फाइनल में भारतीय टीम 444 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। कई खिलाड़ी खराब शॉट खेलकर आउट हुए। जिनमें से एक विराट कोहली भी थे। उन्होंने ऑफ स्टंप से बाहर जा रही गेंद को खेलने के प्रयास में स्लिप में कैच थमा दिया। पहली पारी में कोहली 31 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 49 रन बनाए।