---विज्ञापन---

क्या IPL खेलने वाले खिलाड़ियों को WTC Final 2023 में होगा नुकसान? मैथ्यू हेडन ने दिया जवाब

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी-अपनी टीम के लिए टी20 क्रिकेट खेल रहे थे। ऐसे में कई एक्सपर्ट्स के मुताबिक इससे खिलाड़ियों […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 2, 2023 12:45
Share :
WTC Final 2023 IPL 2023 Matthew Hayden

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी-अपनी टीम के लिए टी20 क्रिकेट खेल रहे थे। ऐसे में कई एक्सपर्ट्स के मुताबिक इससे खिलाड़ियों को मुश्किल होगी और टेस्ट में ढलने में समय लगेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन की इससे सोच विपरित है।

क्या WTC Final से पहले आईपीएल खेलने से होगा नुकसान?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन को लगता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले आईपीएल खेलने में कोई नुकसान नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि आईपीएल में क्रिकेट का स्तर उच्च है और इसलिए यह ज्यादा मायने नहीं रखता है कि खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेलते हैं या आईपीएल।

---विज्ञापन---

टेलीग्राफ को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि “किसी भी देश की तैयारी पर अधिक ध्यान न दें। मुझे नहीं लगता कि काउंटी क्रिकेट खेलने के बजाय आईपीएल क्रिकेट खेलने में कोई बड़ी कमी है। आईपीएल स्तर पर उच्च प्रदर्शन में स्तर इतना चरम है।’

आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों को होगा फायदा- हेडन

दो बार के विश्व कप विजेता ने आगे कहा कि आईपीएल से बाहर आने वाले लोगों को बड़े फाइनल में जाने का थोड़ा फायदा होगा। उन्होंने इसे लेकर कहा कि “इसमें कोई दिमाग नहीं है कि वह यहां खेल रहा है या वह वास्तव में काउंटी क्रिकेट में खेल रहा है या कहीं और। वह खेल के उच्चतम स्तर से अवगत है और अगर कुछ भी है, तो मुझे लगता है कि उन लोगों के लिए थोड़ा फायदा हो सकता है जो आईपीएल में खेल रहे हैं।”

---विज्ञापन---

भारत दूसरी बार खेलेगी खिताबी मुकाबला

बता दें कि भारतीय टीम का ये दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल है। टीम ने इससे पहले 2021 में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ इसे खेला था। इसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। टीम इस बार जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी।

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 02, 2023 12:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें