नई दिल्ली: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में 7 जून से इंग्लैंड में भिड़ेंगी। इस महामुकाबले को लेकर दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने WTC की कंबाइंड टेस्ट इलेवन चुनी है। हालांकि इसमें उन्होंने केवल एक एक्सपर्ट स्पिनर को चुना।
सिर्फ अश्विन को दी जगह
इस साल की शुरुआत में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया भिड़े थे तब स्पिन का बोलबाला था, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने संयुक्त रूप से 47 विकेट लिए। जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन ल्योन और युवा गेंदबाज टॉड मर्फी ने 36 विकेट चटकाए। ल्योन (81) और अश्विन (61) डब्ल्यूटीसी चक्र में अग्रणी विकेट लेने वालों में से थे, लेकिन दोनों टीमों के केवल एक स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के संयुक्त टेस्ट एकादश में जगह बना सके।
कैमरून ग्रीन के रूप में गेंदबाजी ऑलराउंडर
हुसैन ने आईसीसी रिव्यू को बताया- “अगर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल उपमहाद्वीप या भारत में होता, तो मैं जडेजा को चुन सकता था, लेकिन यह इंग्लैंड में है। मैं कैमरून ग्रीन के रूप में गेंदबाजी ऑलराउंडर के लिए जा रहा हूं। मेरे स्पिन गेंदबाज आठवें नंबर पर रवि अश्विन होंगे। वह नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हैं। यह बहुत अच्छी बात है।”
रोहित शर्मा कप्तान
हुसैन ने आगे कहा- रोहित शर्मा शीर्ष क्रम और मेरे लिए कप्तान रहेंगे। मुझे रोहित की कप्तानी करने का तरीका पसंद है। मैं शुभमन गिल को भी शामिल करना चाहता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मेरे संयुक्त एकादश में जगह बनाना उसके लिए अभी थोड़ी जल्दी है, इसलिए मैं उस्मान ख्वाजा के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत देखना पसंद करूंगा। फिर मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और विराट कोहली तीन, चार और पांच पर आएंगे।
जसप्रीत बुमराह चोटिल नहीं होते तो मैं निश्चित रूप से उन्हें चुनता
हुसैन ने कहा- ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण भारत अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि वे किसके साथ खेलने जा रहे हैं, इसलिए मैं सात पर एलेक्स कैरी के साथ जा रहा हूं। पैट कमिंस नौ पर आसान विकल्प होंगे, जबकि मिशेल स्टार्क 10 पर मुझे विविधता देने के लिए होंगे। सीम स्थिति की वजह से मोहम्मद शमी 11वें स्थान पर रहेंगे। अगर जसप्रीत बुमराह चोटिल नहीं होते तो मैं निश्चित रूप से उन्हें चुनता, लेकिन मैं शमी को 11 पर ले रहा हूं।
नासिर हुसैन की संयुक्त भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट एकादश:
रोहित शर्मा (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, मोहम्मद शमी