---विज्ञापन---

WTC Final 2023: इंग्लैंड के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों को होती है परेशानी, देखें रिकॉर्ड

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाने वाला है। ये मैच इंग्लैंड के प्रतिष्ठित ‘केनिंगटन ओवल’ मैदान पर किया जाएगा। दोनों ही टीमों ने डब्ल्यूटीसी के इस सीजन काफी बढ़िया प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में फैंस को फाइनल मुकाबले में भी एक रोमांचक […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 6, 2023 08:48
Share :
WTC Final 2023 Oval records

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाने वाला है। ये मैच इंग्लैंड के प्रतिष्ठित ‘केनिंगटन ओवल’ मैदान पर किया जाएगा। दोनों ही टीमों ने डब्ल्यूटीसी के इस सीजन काफी बढ़िया प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में फैंस को फाइनल मुकाबले में भी एक रोमांचक टक्कर की उम्मीद है। हालांकि दोनों ही टीमों के लिए ये मैदान उतना खास नहीं रहा है।

ओवल में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की बात करें, तो लंदन के इस विश्व प्रसिद्ध मैदान पर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। कंगारुओं अब तक यहां 38 मैच खेले हैं और इनमें से 17 मैचों में उन्हें हार मिली है, जबकि वे सिर्फ 7 मुकाबले जीतने में सफल रहे हैं। अन्य मैच या तो ड्रॉ रहे या रद्द हो गए। ऑस्ट्रेलिया ओवल में पिछली बार 2015 में जीता था। उसने इंग्लैंड को पारी और 46 रन से हराया था। 2015 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने फिर इंग्लैंड से टेस्ट ओवल में 2019 में खेला और कप्तान पैट कमिंस की टीम को हार मिली थी।

---विज्ञापन---

ओवल में भारत का शर्मनाक रिकॉर्ड

इंग्लैंड के ओवल में जहां ऑस्ट्रेलिया को परेशानी होती है वहीं भारत का भी इस मैदान पर रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। ओवल में अब तक खेले 12 मुकाबलों में से महज 2 में ही भारतीय टीम को जीत मिली है, जबकि 5 में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है। साथ ही अन्य 5 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका। भारतीय टीम ने ओवल मैदान पर अपना पहला टेस्ट मुकाबला साल 1936 में खेला था और टीम यह मुकाबला हार गई थी।

WTC Final 2023 के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट।

---विज्ञापन---

WTC Final 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख़्वाजा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी, मिचेल स्टार्क।

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 06, 2023 08:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें