नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। दूसरे दिन लंच से पहले जब स्टीव स्मिथ लगातार खतरा बनते जा रहे थे, तब शार्दुल ने भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने स्मिथ को बोल्ड मारकर होश उड़ा डाले। ये नजारा 99वें ओवर में देखने को मिला।
बल्ला लगाते ही बिखर गईं गिल्लियां
शार्दुल ने इस ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप के थोड़ा बाहर रखी। स्मिथ ने इस पर कट लगाना चाहा, लेकिन वे चूके और बॉल उनके बल्ले का किनारा लेते हुए स्टंप्स में जा घुसी। तूफानी रफ्तार से आई गेंद ने स्टंप्स पर रखीं गिल्लियां बिखेर डालीं। बोल्ड होने के बाद स्मिथ अपने शॉट से निराश नजर आए। आखिरकार लॉर्ड शार्दुल ने स्मिथ को 121 रनों पर आउट कर टीम इंडिया को छठे विकेट के रूप में बड़ी सफलता दिला दी। दूसरे दिन के लंच से पहले तक शार्दुल ने कुल 23 ओवर में 83 रन देकर 2 विकेट चटकाए हैं। पहले दिन उन्होंने ओपनर डेविड वॉर्नर को 43 रन पर आउट किया था। केएस भरत ने शानदार कैच लपककर वॉर्नर का विकेट निकाला था।
https://twitter.com/sayontanroy/status/1666763208030572544
लंच से पहले टीम इंडिया को मिले चार विकेट
भारतीय टीम के लिए दूसरे दिन की शुरुआत अच्छी रही। टीम इंडिया ने लंच से पहले चार विकेट निकाले। 163 रन बनाकर खेल रहे ट्रैविस हैड को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा तो वहीं 121 रन बनाकर खेल रहे स्टीव स्मिथ को शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड मारा। मोहम्मद शमी ने कैमरून ग्रीन का शिकार बनाया तो वहीं मिचेल स्टार्क को अक्षर ने रनआउट किया। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 109 ओवर में 7 विकेट खोकर 422 रन बनाए। देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम इस लय को कितना बरकरार रखती है।