Thursday, September 28, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

WTC Final 2023: न्यूजीलैंड की चाल दोहराने की फिराक में ऑस्टेलिया, भारतीय बल्लेबाजों पर होगा चौतरफा अटैक!

WTC Final 2023: भारत के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 पेसर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है।

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। इस मैच का आयोजन इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल में खेला जाना है। मैच से पहले ही पिच पेसर्स को मदद देती नजर आ रही है ऐसे में रिपोर्ट्स की माने तो ऑस्ट्रेलिया की टीम बिना किसी स्पिनर के मैदान पर उतर सकती है। अगर ऐसा होता है तो भारत पर चारो तरफ से पेसर्स द्वारा अटैक किया जा सकता है।

2021 में न्यूजीलैंड ने भी अपनाई थी चाल, भारतीय बल्लेबाज हो गए थे शिकार

भारतीय टीम दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही है। इससे पहले टीम को 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड के ही साउथेंपटन स्टेडियम में खेले गए मैच में पिच तेज ओवल की तरह ही हरी थी और इस पर तेज गेंदबाजों को मदद मिली थी। ऐसे में न्यूजीलैंड ने चार पेसर्स खिलाए थे और बिना स्पिनर के उतरी थी।

न्यूजीलैंड की ये चाल काफी कारगर साबित हुई थी और टीम की तरफ से सारे विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे। जिसमें से काइल जेमिसन ने भारतीय बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान किया था। जेमिसन ने मैच में 7 विकेट लिए थे जिसमें 5 विकेट हॉल भी शामिल था। वहीं भारत ने दो स्पिनर्स खिलाए थे जो कि कुल मिलाकर सिर्फ 5 विकेट ही ले पाए थे।

ऑस्ट्रेलिया का पेस अटैक

ऑस्ट्रेलिया अगर चार तेज गेंदबाजों को खिलाती है तो इसमें मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे दिग्गज शामिल होंगे। जो कि भारतीय टीम को सालों से परेशान करते आए हैं। इसके अलावा स्कॉट बोलेंड भी खेलने वाले हैं जिसका ऐलान कप्तान ने पहले ही कर दिया है। वे भी अपनी गति से परेशान कर सकते हैं। वहीं चौथे गेंदबाज माइकल नेसर हैं जिनके पास स्विंग मौजूद है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इन चारों खिलाड़ियों से सतर्क रहना होगा।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -