---विज्ञापन---

WPL 2024 Auction: कई बड़ी खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजीज ने किया नजरअंदाज; भारत के भी बड़े नाम शामिल

WPL 2024 Auction: डब्ल्यूपीएल 2024 ऑक्शन में कई बड़ी खिलाड़ियां अनसोल्ड रहीं है। इसमे भारत की पूनम राउत से लेकर ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 9, 2023 22:01
Share :
WPL 2024 Auction unsold players Devika Vaidya poonam raut kim garth
Image Credit: Social Media

WPL 2024 Auction: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2024) के लिए मंबई में खिलाड़ियों पर बोली लगी। ऑक्शन के लिए 165 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमे से 93 खिलाड़ियों पर ही बोली लगी। ऑक्शन में भारत की अनकैप्ड खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। 10 लाख की बेस प्राइस होने के बावजूद काशवी गौतम और वृंदा दिनेश पर करोड़ो की बरसात हुई।

काशवी गौतम को 2 करोड़ में गुजरात जायंट्स और वृंदा दिनेश को 1.3 करोड़ में यूपी वॉकियर्स ने खरीदा। इसके अलावा इस बार ऑक्शन में कई बड़ी खिलाड़ी अनसोल्ड रही। जो काफी हैरान कर देने वाला है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WPL 2024 Auction: 93 खिलाड़ियों पर लगी बोली, सिर्फ 31 की खुली किस्मत; 60 से ज्यादा अनसोल्ड, देखें पूरी लिस्ट

डब्ल्यूपीएल 2024 ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाली बड़ी खिलाड़ी

1. देविका वैद्य

पिछले साल ऑक्शन में देविका वैद्य को यूपी वॉरियर्स ने 1.40 करोड़ रुपये में खरीदा था। जबकि इस बार ऑक्शन में देविका वैद्य को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। देविका टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाती है। पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके चलते इस बार उनको कोई खरीदार नहीं मिला है।

---विज्ञापन---

2. पूनम राउत

टीम इंडिया की बल्लेबाज पूनम राउत भी इस बार ऑक्शन में अनसोल्ड रहीं हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी उनको ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला। पूनम राउत की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी। इसके बाद भी उनको किसी टीम ने नहीं खरीदा।

3. डिएंड्रा डॉटिन

वेस्टइंडीज की खतरनाक ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन भी ऑक्शन में अनसोल्ड रहीं हैं। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। वेस्टइंडीज के लिए डिएंड्रा डॉटिन ने काफी क्रिकेट खेला है। टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट्स में इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के लिए 100-100 से ज्यादा मैच खेले हैं। उनके नाम महिला क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है।

4. किम गार्थ

ऑस्ट्रेलियाई किम गार्थ भी इस बार ऑक्शन में अनसोल्ड रहीं हैं। उनकी बेस ब्राइस 50 लाख रुपये थी। लेकिन किसी भी टीम ने उन पर चिलचस्पी नहीं दिखाई। टी20 क्रिकेट की गार्थ काफी अनुभवी खिलाड़ी है। फिर भी उनको मौका नहीं मिला।

 

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 09, 2023 10:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें