WPL 2023 RCB vs UP: वुमेंस प्रीमियर लीग में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में बैंगलोर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली जीत दर्ज की। इस जीत के बाद कप्तान स्मृति मंधाना काफी खुश नजर आई। उन्होंने अपनी टीम की परफॉर्मेंस की तो तारीफ की ही साथ ही भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के भी तारीफों के पुल बांधे।
विराट कोहली ने किया मोटिवेट – स्मृति मंधाना
वुमेंस प्रीमियर लीग में अब तक आरसीबी का सफर कुछ खास नहीं रहा और टीम इस मैच से पहले एक भी जीत दर्ज कर नहीं सकी थी। ऐसे में यूपी वॉरियर्स के साथ मैच से पहले भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने पूरी टीम से बात की और उन्हें प्रोत्साहित किया। इसके बाद टीम ने जब जीत हासिल की तो कप्तान स्मृति कोहली के तारीफों के पुल बांधने से पीछे नहीं हटीं।
स्मृति ने कहा कि “विराट कोहली भैया की सलाह ने हमारी मदद की, उन्होंने टीम को प्रेरित किया और बहुत सारी बातें कीं”। उन्होंने ये भी कहा कि – “विराट कोहली भैया ने मुझे बल्लेबाजी में चीजें ठीक नहीं चल रही हों तो चीजों को स्वीकार करने के महत्व को अच्छे से समझाया।’
और पढ़िए –IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने चुन लिया कप्तान, ऋषभ पंत की जगह लेगा धाकड़ बल्लेबाज
कनिका है 360 डिग्री प्लेयर
स्मृति मंधाना ने मैच के बाद टीम की स्टार खिलाड़ी कनिका की भी तारीफ की और कहा कि- हमने 7वें ओवर में कुछ विकेट गंवाए थे, यह थोड़ा नर्वस था। लेकिन जिस तरह से कनिका और ऋचा ने खेला वह शानदार था। खासकर कनिका जिन पर मुझे गर्व है। उनका बैट देखने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं, वह जिस तरह का दृष्टिकोण रखती है। वह एक 360 डिग्री खिलाड़ी है, जो भारतीय क्रिकेट में कुछ खास करने वाली हैं।
Virat Kohli’s pep talk to the RCB Women’s Team
King came. He spoke. He inspired. He’d be proud watching the girls play the way they did last night. Watch @imVkohli's pre-match chat in the team room on Bold Diaries.#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #WPL2023 pic.twitter.com/fz1rxZnID2
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 16, 2023
और पढ़िए –LLC 2023: सुरैश रैना की पारी पर क्रिस गेल ने फेरा पानी, वर्ल्ड जायंट्स ने इंडियन महाराजा को 3 विकेट से दी मात
मैच का लेखा-जोखा
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी टीम ने 19.3 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 135 रन बनाए थे। टीम की ओर से ग्रेस हैरिस (46) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।आसान लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी बैंगलोर टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 136 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से कनिका आहूजा ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। इसी तरह यूपी की ओर से दीप्ति शर्मा (2/24) सबसे सफल गेंदबाज रहीं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें