WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के 18वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में दिल्ली टीम की बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्स ने कमाल का कैच पकड़ा है। उन्होंने हवा में डाइव लगाई और अद्भुत कैच लपककर सभी को हैरान कर दिया।
जेमिमाह रोड्रिग्स ने पकड़ा कमाल का कैच
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखा पांडे चौथा ओवर डाल रही थीं। इस ओवर की तीसरी गेंद गुड लेंथ थी, जिसे बल्लेबाज Hayley Matthews ने प्वाइँट एरिया के साइड से मिड ऑन दिशा में चौके के लिए भेजना चाहा, लेकिन बीच में जेमिमाह रोड्रिग्स आ गईं और गेंद पर चीते की रफ्तार से झपट्टा मारकर कैच लपक लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Jemimah Rodrigues the superstar – extraordinary catch! pic.twitter.com/8RvAWb70O5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 20, 2023
---विज्ञापन---
मैच का लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने 8 ओवर का खेल होने तक सिर्प 24 रन बनाए हैं, जबकि 4 विकेट गंवा दिए हैं। यास्तिका भाटिया 1, हैली मैथ्यूज 5, ब्रंट शून्य और अमेलिया केर 8 रन बनाकर आउट हो गई हैं। फिहलार कप्तान हरमनप्रीत कौर 8 जबकि पूरा बस्त्राकार 3 रन बनाकर खेल रही हैं।
और पढ़िए –IPL 2023: मैच विनर प्लेयर ने हार्दिक पांड्या को दिया झटका, नहीं खेल पाएगा शुरुआती मैच
मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (wk), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, पूनम यादव
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By