---विज्ञापन---

WPL 2023: हवा में गोता लगाकर Harmanpreet Kaur ने एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच, देखें video

WPL 2023: मुंबई इंडियंस के 127 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्ज की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। ओपनर देविका वैद्य 1 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उनका शानदार कैच पकड़ा। यूपी के भी लगातार विकेट गिरने से यह मैच रोमांचक होता जा रहा […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 23, 2023 13:14
Share :
Harmanpreet Kaur took brilliant catch
Harmanpreet Kaur took brilliant catch

WPL 2023: मुंबई इंडियंस के 127 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्ज की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। ओपनर देविका वैद्य 1 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उनका शानदार कैच पकड़ा। यूपी के भी लगातार विकेट गिरने से यह मैच रोमांचक होता जा रहा है।

हरमन ने पकड़ा शानदार कैच

मैच की शुरुआत से ही मुंबई की गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। मैच के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर देविका वेद्य ने रक्षात्मक शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में फील्डिंग कर रही कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में चली गई। हरमन ने गेंद पर अपनी नजरे जमाई रखी। जैसे ही गेंद देविका के बल्ले से लगकर निकली तो उन्होंने हवा में गोता लगाकर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया। जिससे देविका की पारी एक रन पर ही थम गई।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IPL 2023: बांग्लादेश ने KKR को दिया झटका, धाकड़ खिलाड़ियों को भेजने से किया इनकार

और पढ़िए – IND vs AUS: टीम इंडिया में लौटे रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी पर मंडराया खतरा

यूपी की खराब शुरुआत

मुंबई की तरह मैच में यूपी की शुरुआत भी खराब रही। 9 ओवर में 51 रनों के स्कोर पर यूपी के तीन बल्लेबाज आउट हो गए हैं। फिलहाल यूपी की तरफ से ताहिला मैग्राथ और ग्रेस हैरिस क्रीच पर जमी हुई है। यूपी को फिलहाल जीत के लिए 77 रनों की जरुरत है।

मुंबई 127 रनों पर ऑलआउट

वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 127 रनों पर ऑलआउट हो गई। सीजन में मुंबई का अब तक सबसे कम स्कोर हैं। मुंबई की तरफ से हेली मैथ्यूज ने 35 ईसी वोंग ने 32 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 25 रनों की पारी खेली।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 18, 2023 06:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें