World Cup 2023: एशिया कप के लिए सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी की है। जबकि आर अश्विन और युजवेंद्र चहल का टीम में न चुना जाना एक चौकाने वाला फैसला रहा है। जिस पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और 1983 विश्वकप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे मदनलाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राहुल और अय्यर की फिटनेस पर भी अपनी राय दी है।
राहुल-अय्यर ने मैच नहीं खेले
दरअसल, मदनलाल ने विश्वकप में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि दोनों खिलाड़ियों ने हाल फिलहाल कोई मैच नहीं खेले हैं। जबकि एशिया कप और विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेटों में खेलना बिल्कुल अलग होता है। इसलिए आपकी फिटनेस 100 प्रतिशत होनी चाहिए। हालांकि मुझे उम्मीद है कि वह दोनों पूरी तरह से फिट हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं तो फिर यह चिंता की बात हो सकती है।’ यह बात मदनलाल ने एक न्यूज एजेंसी से कही है।
चहल-अश्विन को लेकर हैरान हूं
वहीं एशिया कप की टीम में आर अश्विन और युजवेंद्र चहल का चयन नहीं होने पर भी मदनलाल ने हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी टीम में नहीं हैं, जिससे मैं थोड़ा हैरान हूं। क्योंकि दोनों खिलाड़ी टीम में जगह बनाने के दावेदार थे।’ बता दें कि एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में दोनों का चयन नहीं किया गया है। जिससे अब उनके विश्वकप खेलने की उम्मीदें भी कम नजर आ रही हैं।
चोट से वापसी कर रहे हैं दोनों खिलाड़ी
दरअसल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों चोट से वापसी कर रहे हैं। राहुल को आईपीएल के दौरान पीठ में चोट लग गई थी। जिसके बाद वह लगातार एनसीए में फिटनेस हासिल कर रहे थे। वहीं श्रेयस अय्यर को भी पीठ मे चोट लगी थी। जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी। चोट के चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में भी बाहर किया गया था।
बता दें कि एशिया कप के लिए टीम की घोषणा करते हुए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बड़ा बयान दिया था। उनका कहना था कि केएल राहुल दूसरे या तीसरे मैच तक पूरी तरह से फिट हो पाएंगे। जिससे उनकी फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई है। क्योंकि एशिया कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्वकप की तैयारियों के लिए सबसे अच्छा विकल्प माना जा रहा है।
ये भी देखें: Asia Cup और World Cup पर बड़ा ऐलान, अब दोनों टूर्नामेंट को लेकर खुशखबरी आई