---विज्ञापन---

वनडे विश्वकप में ये 3 बल्लेबाज गेंदबाजों की उड़ाएंगे धज्जियां, वीरेंद्र सहवाग ने बताए नाम

World Cup 2023: वनडे विश्वकप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। इसके लिए आईसीसी ने 27 जून को शेड्यूल भी जारी कर दिया है। शेड्यूल जारी होने के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग ने टॉप रन स्कोर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। वीरेंद्र सहवाग ने ये भी कहा कि […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jun 28, 2023 13:45
Share :
Virender Sehwag
Virender Sehwag

World Cup 2023: वनडे विश्वकप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। इसके लिए आईसीसी ने 27 जून को शेड्यूल भी जारी कर दिया है। शेड्यूल जारी होने के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग ने टॉप रन स्कोर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। वीरेंद्र सहवाग ने ये भी कहा कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी।

वनडे विश्वकप 2023 में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप 2023 को भविष्यवाणी करते हुए उन खिलाड़ियों के बारे में बताया जो भारत की धरती पर होने जा रहे विश्व कप में रनों का अंबार लगा सकते हैं। सहवाग ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर का नाम लिया है। सहवाग के अनुसार, यह तीनों दिग्गज खिलाड़ी इस विश्वकप में गेंदबाजों का जीना हराम कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

आखिरी वनडे वर्ल्ड कप में रोहित ने मचाई थी तबाही

टीम इंडिया के के कप्तान इस विश्वकप में कमाल कर सकते हैं। उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में बल्ले से जमकर तबाही मचाई थी। रोहित ने टूर्नामेंट में बेहतरीन बैटिंग करते हुए 9 मैचों में 81 की औसत से 648 रन कूट डाले थे। इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 5 शतक भी निकले थे और उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर किया था। इस बार अगर उनका बल्ला चला तो टीम इंडिया तीसरा विश्वकप जीत सकती है।

पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया होगी सामने

5 एक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीम के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई के इस मैदान पर कंगारू टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने चिदंबरम में खेले छह मैचों में से 5 में जीत का स्वाद चखा है। ऐसे में टीम इंडिया के सामने चुनौती होगी।

---विज्ञापन---

पिछले वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच खिलाड़ी

रोहित शर्मा (भारत)- 648 रन
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- 647 रन
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) 606 रन
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) 578 रन
जो रूट (इंग्लैंड) 556 रन

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jun 28, 2023 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें