---विज्ञापन---

Bye Bye Pakistan: पाकिस्तान टीम की फ्लाइट तैयार, भारत में 10 दिन तक रहेगा सिर्फ एक खिलाड़ी

Pakistan team to leave India in two groups: टीम के 11 सदस्यों का पहला दल रविवार सुबह कोलकाता से रवाना होगा।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 11, 2023 23:27
Share :
World Cup 2023: Pakistan team to leave India in two groups only hasan ali stay
World Cup 2023: Pakistan team to leave India in two groups only hasan ali stay

Pakistan team to leave India in two groups: पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खिलाफ अपना आखिरी लीग मुकाबला 93 रन से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम की फ्लाइट तैयार हो चुकी है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान टीम दो ग्रुप्स में भारत से बाहर जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसकी पुष्टि की है।

टीम के 11 सदस्यों का पहला दल रविवार सुबह 8:55 बजे अमीरात की उड़ान EK571 के जरिए कोलकाता से रवाना होगा। शेष प्लेयर इसी दिन रात 8:20 बजे अमीरात की उड़ान EK573 के जरिए से कोलकाता से उड़ान भरेंगे। दुबई में उतरने के बाद खिलाड़ी और टीम के सदस्य अपने-अपने शहरों के लिए रवाना होंगे।

क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि सियालकोट के खिलाड़ी 13 नवंबर को अमीरात की उड़ान EK618 के जरिए अपने शहर में लैंड करेंगे। जबकि केपीके, इस्लामाबाद और रावलपिंडी के खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट के सदस्य 13 नवंबर को इस्लामाबाद पहुंचेंगे। लाहौर के खिलाड़ी और टीम प्रबंधन 13 नवंबर को दो अलग-अलग उड़ानों, EK622 और EK624 से उतरेंगे।

सिर्फ हसन अली इंडिया में ही रहेंगे

हालांकि, सिर्फ एक खिलाड़ी इंडिया में अगले ​10 दिन तक रहेगा। जानकारी के अनुसार, हसन अली भारत में ही रहेंगे। वह 22 नवंबर को पाकिस्तान लौटेंगे। टीम निदेशक मिकी आर्थर 16 नवंबर को लाहौर के लिए प्रस्थान करने से पहले 13 से 16 नवंबर तक दुबई में रहेंगे।

बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने 9 में से केवल 4 मैच जीते। टीम 8 पॉइंट और -0.199 के नेट रन रेट (एनआरआर) के साथ पांचवें स्थान पर रही। पाकिस्तान की टीम अब ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट खेलेगी। यह आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है। यह सीरीज 14 दिसंबर से शुरू हो रही है।

ये भी पढ़ें: ‘प्रदर्शन से बहुत निराश हूं’, बाबर आजम का छलका दर्द, वर्ल्ड कप से बाहर हुआ पाकिस्तान 

First published on: Nov 11, 2023 11:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें