ODI World Cup 2023. पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 से आज बोरिया बिस्तर पूरी तरह से बंध गया है। ग्रीन टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए बड़े अंतर से जीत हासिल करनी थी, लेकिन उसे विपक्षी टीम के खिलाफ 93 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।
मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम काफी निराश नजर आए उन्होंने। उन्होंने कहा, ‘हां, प्रदर्शन से बहुत निराश हूं। अगर हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जीत गए होते तो कहानी कुछ और होती, लेकिन गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में हमसे बहुत गलतियां हुईं। हमने 20-30 रन अतिरिक्त दिए। कुछ ढीली गेंदें फेंकी।’
England had something to cheer about at the end of their disappointing #CWC23 campaign 👌#ENGvPAK pic.twitter.com/S0usn40U2F
— ICC (@ICC) November 11, 2023
---विज्ञापन---
बाबर ने आगे कहा, ‘हमारे स्पिनरों ने विकेट नहीं लिए। इसका बड़ा असर हुआ है। अगर स्पिनर बीच के ओवरों में विकेट नहीं लेते हैं तो आपको संघर्ष करना पड़ता है। हमें एक साथ बैठना होगा। चलो देखते हैं। सकारात्मक बातें करेंगे और अपनी गलतियों पर भी चर्चा करेंगे।’ क्या नेतृत्व करने के इच्छुक हैं? सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं अपने अनुभव का मैदान में सही तरह से उपयोग करूंगा।’
David Willey won the @aramco #POTM in his last England appearance 🎉#CWC23 | #ENGvPAK pic.twitter.com/bNQ8Nne3Rr
— ICC (@ICC) November 11, 2023
वर्ल्ड कप 2023 में पांचवें स्थान पर रही पाकिस्तान:
वर्ल्ड कप 2023 का सफर पाकिस्तान ने पांचवें स्थान पर रहते हुए किया है। ग्रीन टीम ने लीग चरण में कुल नौ मुकाबले खेले। इस बीच उन्हें चार मुकाबलों में जीत मिली, जबकि पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। अंकतालिका में उसके नाम आठ अंक (-0.199) हैं।