---विज्ञापन---

World Cup 2023 Opening Ceremony: 4 अक्टूबर को ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगा विश्व कप का आगाज, जानें क्या कुछ होगा इसमें खास

World Cup 2023 Opening Ceremony: 5 अक्टूबर से भारत मे होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियां तेज हैं। मेजबान होने के चलते आईसीसी के साथ मिलकर विश्व कप को यादगार बनाने के लिए BCCI खास तैयारी में जुटी हुई है। इस बार भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होना है, जिसकी तैयारी जोरों पर है। […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 27, 2023 21:35
Share :
World Cup 2023 Opening Ceremony
World Cup 2023 Opening Ceremony

World Cup 2023 Opening Ceremony: 5 अक्टूबर से भारत मे होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियां तेज हैं। मेजबान होने के चलते आईसीसी के साथ मिलकर विश्व कप को यादगार बनाने के लिए BCCI खास तैयारी में जुटी हुई है। इस बार भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होना है, जिसकी तैयारी जोरों पर है। बताया जा रहा है कि 4 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ ओपनिंग सेरेमनी की जा सकती है।

भारतीय संस्कृति की दिखेगी झलक

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 4 अक्टूबर को आईसीसी ने कप्तानों के फोटो सेशन और ब्रीफिंग के साथ ओपनिंग सेरेमनी का प्लान सेट किया है। इस दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस का मेला सजेगा। जिसमें सभी टीमों के कप्तान भी मौजूद रहेंगे। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान भारतीय संस्कृति और सभ्यता के साथ प्रोग्राम भी होंगे।

---विज्ञापन---

आईसीसी और बीसीसीआई के सदस्य रहेंगे मौजूद

क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 4 अक्टूबर को होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में ICC के सदस्य, कार्यकारी बोर्ड के सदस्य और BCCI के अधिकारी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि 4 अक्टूबर की सुबह सभी टीमों के कप्तान अहमदाबाद पहुंच सकते हैं।

ओपनिंग सेरेमनी से पहले होना है अभ्यास मैच

ओपनिंग सेरेमनी से पहले 3 अक्टूबर के दिन 6 टीमों को अभ्यास मैच खेलने हैं। इस दौरान भारत-नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान और श्रीलंका-अफगानिस्तान आपस में भिड़ेंगे। वहीं 5 अक्टूर को वर्ल्ड कप के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे।

विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के मैच

टीम इंडिया विश्व कप 2023 में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान और फिर 14 अक्टूबर को उसे पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है। विश्व कप 5 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच होगा। जो कुल 46 दिनों तक चलेगा। 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

टीम इंडिया के पास 10 साल बाद इतिहास रचने का मौका

टीम इंडिया ने पिछले 10 साल में कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। इस बार भारत के पास इतिहास रचने का मौका है। टीम इंडिया ने साल 2011 का विश्व कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। तब से लेकर अब तक पिछले 10 सालों में टीम इंडिया ने एक भी आईसीसी का खिताब अपने नाम नहीं किया था। टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने से चूकने वाले रोहित शर्मा के पास बतौर कप्तान यह बड़ा मौका होगा।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 27, 2023 09:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें