---विज्ञापन---

World Cup 2023: जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी न्यूजीलैंड टीम, बांग्लादेश देगी कड़ी चुनौती

NZ vs BAN : वनडे विश्व कप 2023 में आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होगी भिडंत। चेपॉक में खेला जाएगा मैच।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 13, 2023 11:13
Share :
World Cup 2023 New Zealand team hat-trick victory NZ vs BAN
Image Credit: Twitter

World Cup 2023 NZ vs BAN : वनडे विश्व कप में आज यानी 13 अक्टूबर को एक ही मैच खेला जाएगा। इस मैच में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने होगी। कीवी टीम इस मैच को जीतकर विश्व कप में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी, तो वहीं बांग्लादेश पिछले मैच में इंग्लैंड के हाथों मिली हार को भुलाकर जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी। अभी तक विश्व कप में कीवी टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की है।

न्यूजीलैंड से नहीं जीत पाया बांग्लादेश

वनडे विश्व कप इतिहास की बात करें तो ये दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने हुई है और पांचों बार न्यूजीलैंड टीम ने जीत हासिल की है। ऐसे में बांग्लादेश के लिए कीवी टीम से जीत पाना उतना आसान नहीं होगा। हालांकि, बांग्लादेश टीम ने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है।

ये भी पढ़ें:- AUS vs SA: शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का छलका दर्द, बोले- ‘हर किसी को तकलीफ हो रही’

केन विलियमसन की होगी वापसी

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन पिछले 7 महीनों से चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। विश्व कप के शुरुआती दोनों मैच में विलियमसन को टीम से बाहर बैठना पड़ा था और कप्तानी टॉम लैथम ने की थी, लेकिन अब कीवी टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, केन विलियमसन अब घुटने की चोट से उबर चुके हैं और तीसरे मैच में बांग्लादेश के लिए वापसी कर सकते है।

चेपॉक में होगा मुकाबला

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला चेपॉक के एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच स्पिनरों के लिए काफी मददगार साबित होती है। ऐसे में दोनों टीमें एक्ट्रा स्पिनर्स के साथ मैच में उतर सकती हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड टीम ​​​​​​: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट

बांग्लादेश टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिट्टन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान

First published on: Oct 13, 2023 08:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें