World Cup 2023: भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंजरी कई टीमों के लिए समस्या बनी हुई है। टीम इंडिया अपने उपकप्तान और स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की चोट से परेशान है। वहीं पिछले दो वर्ल्ड कप की उपविजेता न्यूजीलैंड के एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। इतना ही नहीं टीम के कप्तान केन विलियम्सन पहले से ही बाहर बैठे हैं। वहीं अब एक और स्टार खिलाड़ी की चोट से उनका गेंदबाजी लाइनअप कमजोर हो गया है। हालांकि, एक अन्य गेंदबाज को बैकअप के लिए बुला लिया गया है। सबसे पहले न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान केन विलियम्सन की चोट चिंता का विषय बनी थी। उसके बाद मार्क चैपमैन के भी अंगूठी की सर्जरी हुई।
कौन-कौन से कीवी प्लेयर हुए चोटिल?
विलियम्सन के भी अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ था। इन दोनों के अलावा तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी चोट के कारण संघर्ष कर रहे हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में धाकड़ ऑलराउंडर जिमी नीशम और स्टार पेसर मैट हेनरी के चोट लग गई थी। दोनों ही शानदार फॉर्म में हैं और अब इनमें से एक की चोट ने टीम की चिंता बढ़ा दी है। स्कैन के बाद जहां नीशम की चोट गंभीर नहीं बताई गई जबकि हेनरी की जगह काइल जैमीसन को बैकअप के तौर पर बुलाया गया है। इस तरह टीम के पांच खिलाड़ी अभी तक चोटिल हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें:- IND vs SL: शुभमन गिल शतक से चूके, फिर भी किया बड़ा कारनामा; बाबर, रोहित और विराट सभी से आगे ‘प्रिंस’
Kyle Jamieson has been called into the BLACKCAPS @cricketworldcup squad in India as cover 🏏 #CWC23https://t.co/cdp835T24e
---विज्ञापन---— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 2, 2023
न्यूजीलैंड पर बाहर होने का खतरा
इसी के साथ न्यूजीलैंड पर बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है। इसका सीधा फायदा पाकिस्तान को होगा। अगला मैच न्यूजीलैंड 4 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। उस मैच में अगर पाकिस्तान को जीत मिलती है फिर तो कीवी टीम पर खतरा बना रहेगा। वहीं अगर पाकिस्तान हारा तो न्यूजीलैंड आराम से सेमीफाइनल के लिए एलिजिबल हो जाएगी। पाकिस्तान की टीम अगर बचे हुए दोनों मैच जीती, वहीं न्यूजीलैंड पाकिस्तान से हारकर श्रीलंका से जीती तो ऐसे में दोनों टीमें 10-10 अंक पर आ जाएंगी और इस स्थिति में नेट रनरेट गेम में आ जाएगा।
यह भी पढ़ें:- न्यूजीलैंड पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराया
न्यूजीलैंड की टीम का नया स्क्वॉड
टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन (चोटिल), डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन (चोटिल), काइल जैमीसन, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम (चोटिल), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, टॉम ब्लंडेल।
चोटिल खिलाड़ियों के बैकअप:- केन विलियम्सन (बैकअप- ब्लंडेल), मैट हेनरी (बैकअप- जैमीसन)