World Cup 2023 India vs South Africa match live-streaming record: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को खोले गए मैच में लाइव स्ट्रीमिंग का नया रिकार्ड बना। कोलकाता के ईडन गार्डन पर हुए मैच को डिज्नी+हॉटस्टार पर 4.4 करोड़ लोगों ने लाइव देखा। मैच की पहली पारी के दौरान, जब भारत बैटिंग कर रही थी, तब 4.4 करोड़ दर्शक डिज्नी+हॉटस्टार पर एक साथ लाइव थे।
नया रिकार्ड बनने के बाद ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 की स्ट्रीमिंग करने वाले प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार ने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। इससे पहले 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान 4.3 करोड़ दर्शकों ने डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव मैच देखा था। इससे पहले अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच को डिज्नी+हॉटस्टार पर 3.5 करोड़ दर्शकों ने लाइव देखा था।
Our record-breaking streak continues! Here’s to many more, India! 🙌🏼🍾 #CWC23 #TeamIndia pic.twitter.com/Pq5iwyTG8v
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) November 5, 2023
---विज्ञापन---
केंद्रीय मंत्री बोले- डिजिटल इंडिया का कमाल
उधर, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्ट्रीमिंग रिकार्ड और विराट कोहली के रिकार्ड पर खुशी जताई। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- विराट का शतक और 4.4 करोड़ दर्शक। #DigitalIndia का कमाल।
विराट का शतक
और
4.4 करोड़ दर्शकIndia enjoys lowest cost of data. #DigitalIndia का कमाल।#INDvSA pic.twitter.com/9QKDKTt2Fl
— Ashwini Vaishnaw (मोदी का परिवार) (@AshwiniVaishnaw) November 5, 2023
बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया। अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में ये उनका 49वां शतक था। इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर से शतकों के रिकार्ड की बराबरी कर ली। सचिन तेंदुलकर के भी दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 49 शतक हैं।
विराट कोहली के लिए आज का मैच इसलिए भी खास था, क्योंकि आज उनका 35वां जन्मदिन था। बता दें कि वर्ल्डकप 2023 में भारत ने अब तक खेले गए अपने सभी 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम है। फिलहाल, टीम इंडिया प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला नीदरलैंड से हैं, जो अगले रविवार यानी 12 नवंबर को खेला जाएगा।