World Cup 2023, Team India Change: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शनिवार की सुबह एक बुरी खबर सामने आई। वर्ल्ड कप 2023 में पहले सात मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी इस टीम के एक खास खिलाड़ी और उपकप्तान हार्दिक पांड्या के बाहर होने की जानकारी मिली। हार्दिक ने खुद भी इस मैच के बाद इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपना दुख व्यक्त किया। इसी के साथ हार्दिक के बाहर होने से टीम इंडिया में एक बदलाव हो गया और उपकप्तानी की कमान एक खास खिलाड़ी को सौंपी गई।
किसने ली हार्दिक की जगह?
हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम की उपकप्तानी मिलने से पहले केएल राहुल टीम इंडिया के उपकप्तान थे। कई मौकों पर रोहित की गैरमौजूदगी में भी राहुल ने यह कमान संभाली थी। फिर वह आउट ऑफ फॉर्म हो गए और इंजरी की समस्या हो गई। इसके बाद हार्दिक को यह जिम्मेदारी मिली और वह भविष्य के कप्तान भी कह जाने लगे। पर वक्त बदलते देर नहीं लगती है। एक बार फिर से केएल राहुल ने यह जिम्मेदारी संभाल ली है।
यह भी पढ़ें:- PAK vs NZ: बारिश बनी वरदान; पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया, 401 रन बनाकर भी हारी कीवी टीम
Wishing #TeamIndia Vice-Captain – Hardik Pandya, a speedy recovery! 🤝
---विज्ञापन---See you back on the field very soon 🤗
Prasidh Krishna will join the squad as a replacement 👏#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue pic.twitter.com/D3SCt6XPB0
— BCCI (@BCCI) November 4, 2023
वर्ल्ड कप 2023 में भी खास प्रदर्शन
केएल राहुल का वर्ल्ड कप 2023 में भी कमाल का प्रदर्शन रहा है। उन्होंने टीम इंडिया को कई बार मुश्किल से निकाला है और विराट के साथ साझेदारियां की हैं। उन्होंने अभी तक 6 पारियों में 79 की औसत से 237 रन बनाए हैं। 97 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था। वह विकेटकीपिंग में भी शानदार प्रदर्शन करते दिखे हैं। उन्हें दो बार टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर का गोल्ड मेडल मिल चुका है।
यह भी पढ़ें:-NZ vs PAK: सचिन के नाम से हुआ था रचिन का नामकरण, अब 23 वर्षीय कीवी बल्लेबाज ने तोड़ा मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड
𝙄𝙉𝙏𝙊 𝙏𝙃𝙀 𝙎𝙀𝙈𝙄𝙎! 🙌#TeamIndia 🇮🇳 becomes the first team to qualify for the #CWC23 semi-finals 👏👏#MenInBlue | #INDvSL pic.twitter.com/wUMk1wxSGX
— BCCI (@BCCI) November 2, 2023
सेमीफाइनल में टीम इंडिया
भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। पहले सातों मैच जीतने के बाद अभी तक तो टीम को हार्दिक की कमी नहीं खली है लेकिन आगे चलकर जैसे-जैसे बल्लेबाजी का टेस्ट होगा टीम बैलेंस पर चर्चा होगी। टीम इंडिया फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। अगर टॉप पर रही भारतीय टीम तो 15 नवंबर को चौथी नंबर की टीम से उसका मुकाबला होगा। 16 नवंबर को नंबर 2 और नंबर 3 की टीम के बीच सेमीफाइनल होगा।
वीडियो में देख सकते हैं पूरी खबर विस्तार से:-