---विज्ञापन---

World Cup 2023: अमिताभ बच्चन के बाद Sachin Tendulkar को भी मिला गोल्डन टिकट, BCCI ने सम्मान में लिखी ये बात

World Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस वर्ल्ड कप खास बनाने के लिए एक खास मुहिम चलाई है, जिसके तहत देश के स्टार और नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्हें विश्व कप 2023 […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Sep 8, 2023 16:17
Share :
Golden Ticket for Sachin Tendulkar
Golden Ticket for Sachin Tendulkar

World Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस वर्ल्ड कप खास बनाने के लिए एक खास मुहिम चलाई है, जिसके तहत देश के स्टार और नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्हें विश्व कप 2023 के लिए गोल्डन टिकट दिए जा रहे हैं।  ‘गोल्डन टिकट फॉर इंडिया आइकॉन्स’ मुहिम के तहत बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अभिनेता अमिताभ बच्चन के बाद अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को गोल्डन टिकट सौंपा है।

बीसीसीआई ने सचिन के सम्मान में क्या लिखा?

बीसीसीआई ने 8 सितंबर को एक ट्वीट किया, जिसमें जय शाह क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को गोल्डन टिकट देते हुए नजर आ रहे हैं। सचिन ने भारतीय क्रिकेट में अतुलनीय योगदान दिया है। अब वह भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 का हिस्सा होंगे और लाइव मैच देखेंगे। बीसीसीआई ने सचिन के सम्मान में लिखा ‘क्रिकेट उत्कृष्टता और राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक सचिन तेंदुलकर की यात्रा ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है।’

---विज्ञापन---

सचिन तेंदुलकर ने 6 विश्व कप में लिया हिस्सा

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के लीजेंड हैं। उन्होंने देश के लिए 1992 से लेकर 2011 तक क्रिकेट खेला। इस दौरान वह छह बार विश्व कप खेले। वर्ल्ड कप में तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने 45 मैचों की 44 पारियों में 2278 रन बनाए। इस दौरान उनका बैटिंग औसत 56.95 का रहा है। सचिन के बल्ले से विश्व कप में 6 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। वर्ल्ड कप में उनका हाई स्कोर 152 रन रहा है।

वनडे विश्व कप 2023 का शेड्यूल

भारत में 5 अक्टूबर से वनडे विश्व कप 2023 का आगाज होने जा रहा है। कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारतीय टीम मजेबान होने के चलते जीत का प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Sep 08, 2023 03:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें