World Cup 2023 AUS vs PAK: वनडे विश्व कप में पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों टूर्नामेंट की दूसरी हार मिली है। 20 अक्टूबर को खेले गए ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान मैच में पाक टीम ने अपने खराब प्रदर्शन से फैंस को निराश किया। मैच में पाक गेंदबाजों की कंगारू टीम के बल्लेबाजों ने जमकर कुटाई की। इस मैच को हारने के बाद पाकिस्तान टीम को प्वाइंट्स टेबल में झटका लगा है अब पाक टीम टॉप-4 से बाहर हो गई है जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम टॉप-4 में पहुंच गई है। कंगारू टीम से मिली हार के बाद पाक टीम के बाबर आजम ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है और हार की असली वजह बताई है।
बाबर ने बताई हार की वजह
मैच के बाद बोलते हुए पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने बताया कि, “हमारी गेंदबाजी बेहद खराब रही उसके अलावा हमने फील्डिंग करते हुए कई कैच छोड़े। अगर आप वार्नर जैसे किसी का कैच छोड़ देंगे तो वह आपको नहीं छोड़ेंगे।’ यह एक बड़ा स्कोरिंग ग्राउंड है, गलती की गुंजाइश बहुत कम है। हालांकि जिस तरह से हमने आखिरी कुछ ओवरों में मैच में वापसी की उसका पूरा श्रेय तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को जाता है।”
ये भी पढ़ें:- ENG vs SA: पिछली हार को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी साउथ अफ्रीका, जानें प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट
हार के बाद क्या बोले अब्दुल्ला शफीक
पाकिस्तान की तरफ से सलामी जोड़ी शानदार शुरुआत की थी लेकिन सभी बल्लेबाज इसको कायम नहीं रख पाए। मैच में सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 61 गेंदों में 64 रन बनाए और इमाम-उल-हक के साथ शुरुआती विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की। मैच के बाद बोलते हुए अब्दुल्ला शफीक ने बताया कि, “कैच निश्चित रूप से आपका खेल बदल देते हैं, आपको विकेट मिलते हैं और आप लय में आ जाते हैं। सभी फिलडर्स अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी आपको वह मूल्य नहीं मिलता है। लेकिन हमने अच्छी लड़ाई लड़ी है।”
ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों से जीता मैच
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने 50 ओवर में 367 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने शतक लगाए। 368 रनों की पीछा करते हुए पूरी पाक टीम 45.3 ओवर में 305 रनों पर ढेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जैम्पा ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम किए।