Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

World Cup 2023: रोहित के साथ किसे करनी चाहिए ओपनिंग? Brett Lee ने राहुल-धवन की जगह इस खिलाड़ी का लिया नाम

World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अब अगला आईसीसी टूर्नामेंट भारत में खेला जाना है। 2023 के अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए अभी से सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है और टीम मेनेजमेंट का वर्ल्ड कप के प्लेइंग 11 […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 27, 2022 16:22
Share :
Brett Lee ODI World Cup 2023
Brett Lee ODI World Cup 2023

World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अब अगला आईसीसी टूर्नामेंट भारत में खेला जाना है। 2023 के अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए अभी से सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है और टीम मेनेजमेंट का वर्ल्ड कप के प्लेइंग 11 पर भी बेहद ध्यान है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली ने भारतीय टीम के ओपनिंग पेयर को लेकर बड़ा बयान दिया है।

रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग

बता दें कि वर्ल्ड कप की तैयारियों में भारतीय टीम लगातार मैच खेल रही है जिसमें कई खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं वहीं कई निराश कर रहे हैं। टीम की ओपनिंग काफी जरूरी होती है और इसीलिए ली का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा तो जरूर खेलेंगे और पारी की शुरुआत करेंगे। हालांकि रोहित के साथ कौन ओपनिंग करेगा इसे लेकर ब्रेट ली ने एक युवा खिलाड़ी का नाम बताया है।

शिखर या राहुल नहीं, ये खिलाड़ी करे ओपनिंग -ली

ली का मानना है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन टूर्नामेंट में रोहित के अच्छे पार्टनर साबित हो सकते हैं। बता दें कि ईशान ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में ऐतिहासिक डबल सेंचुरी ठोककर खूब प्रशंसा हासिल की है।

और पढ़िए  फील्डिंग के दौरान अचानक पीछे से टकराया स्पाइडर कैम, मैदान पर गिर गए Anrich Nortje, देखें वीडियो

ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”ईशान ने 2023 में घर में होने वाले वनडे विश्व कप में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग का मजबूत दावा पेश किया है। क्या ऐसा होगा? मैं नहीं जानता। क्या ऐसा होना चाहिए? हां ऐसा जरूर होना चाहिए। ईशान ने वनडे इतिहास में सबसे तेज 200 रन बनाए हैं। अगर वह निरंतरता दिखा सकता है और अगले कुछ महीनों तक फिट रह सकता है तो उसे विश्व कप में भारत का एक सलामी बल्लेबाज होना चाहिए।”

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 27, 2022 02:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें