---विज्ञापन---

IND-W vs AUS-W: इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर, गेंद और बल्ले से बरपाएंगी कहर

IND-W vs AUS-W: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।ये मैच साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम को 6:30 बजे से होगी। ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है और इसमें कई […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 23, 2023 23:03
Share :
Women's T20 World Cup 2023 IND-W vs AUS-W
Women's T20 World Cup 2023 IND-W vs AUS-W

IND-W vs AUS-W: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।ये मैच साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम को 6:30 बजे से होगी। ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है और इसमें कई सितारे मैदान पर उतरेंगे जिनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के ही खिलाड़ी शामिल है।

IND-W vs AUS-W Semi Final: इन खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजर

1. स्मृति मंधाना

---विज्ञापन---

भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी और वुमेंस आईपीएल की सबसे ज्यादा महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना इन दिनों खतरनाक फॉर्म में है और वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार साबित हो सकती हैं। स्मृति ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा था और कई शॉट्स भी खेले थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में उन्हें जल्द ही आउट करना होगा।

और पढ़िएइंदौर टेस्ट के लिए दर्शकों में खतरनाक क्रेज, पल भर में बिक गईं सारी टिकटें

---विज्ञापन---

2. एलिसा हीली

ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक ओपनर और वुमेंस आईपीएल में यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हिली महिला टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है। एलिसा हिली के बल्ले से एक अर्धशतक भी आया है और वह भारत के खिलाफ कंगारुओं की मजबूत कड़ी साबित हो सकती है।

3. रेणुका ठाकुर सिंह

भारतीय टीम की गेंदबाज रेणुका सिंह ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। वे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बॉलर भी हैं। रेणुका ने भारत के लिए हर मैच में बड़े-बड़े विकेट लिए हैं उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट झटके थे ऐसे में वे भारतीय गेंदबाजी की कमान संभालेंगी।

4. ऋचा घोष

भारतीय टीम की निचले क्रम की बल्लेबाज ऋचा घोष ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी को संभाले रखा है। एक तरफ जहां टूर्नामेंट में टॉप ऑर्डर की तरफ से ज्यादा रन नहीं बन रहे हैं वहीं ऋचा बड़ी तेजी से स्कोर कर रही हैं। ऋचा ने पाकिस्तान के सामने भी शानदार पारी खेली थी और मैच का रूख बदल दिया था ऐसे में भारतीय टीम को उनसे एक बार फिर से उम्मीदें होगी।

और पढ़िए‘वह टीवी पर ओवरवेट दिखता है…’ रोहित शर्मा की फिटनेस पर कपिल देव ने उठाया सवाल

5. ताहिला मेक्ग्राथ

ऑस्ट्रेलिया टीम की ऑलराउंडर ताहिला मेक्ग्राथ इस टूर्नामेंट में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में 57 रनों की शानदार पारी खेली थी और टीम को सेमीफाइनल तक ले गई थी। ताहिला मैकग्राथ ने इस मैच में सिर्फ 30 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की थी और छक्के के साथ मैच का अंत किया था। ऐसे में भारत को उनसे बचकर रहना होगा।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Feb 23, 2023 02:45 PM
संबंधित खबरें