---विज्ञापन---

Women’s T20 WC 2023: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मैच आज, जानें कब और कैसे देखें लाइव

ENG W vs RSA W: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज मेजबान अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर होगा। इस टूर्नामेंट में […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 24, 2023 15:41
Share :
Women's T20 World Cup 2023 ENG-W vs RSA-W
Women's T20 World Cup 2023 ENG-W vs RSA-W

ENG W vs RSA W: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज मेजबान अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर होगा। इस टूर्नामेंट में अब तक दोनों ही टीमों का सफर शानदार रहा है और इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें इसे और आगे बढ़ाना चाहेंगी। साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है ऐसे में फाइनल का टिकट उनके लिए किसी सपने से कम नहीं होगा।

खतरनाक फॉर्म में इंग्लैंड की टीम

बता दें कि इस टूर्नामेंट में भले ही साउथ अफ्रीका बड़ा उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई है लेकिन इंग्लैंड की धाकड़ टीम को उसके लिए हराना आसान नहीं होगा। इंग्लैंड की कप्तान हैदर नाइट खतरनाक फॉर्म से गुजर रही हैं और उनकी टीम ने लीग स्टेज में अपने सारे मैच जीते हैं। उसने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से, आयलैंड को 4 विकेट से, भारत को 11 रन से और पाकिस्तान को 114 रन से हराया है। वहीं साउथ अफ्रीका ने भी 4 में से 3 मैच जीते हैं।

और पढ़िए –  ‘मिस्टर 360’ बने Harry Brook, गोल घूमकर जड़ दिया बेहतरीन छक्का, देखें वीडियो

ENG-W vs RSA-W Live Streaming: टीवी पर कैसे देखें लाइव ?

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला सेमीफाइनल मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के हर चैनल पर देखा जा सकता है।

ENG-W vs RSA-W Live Streaming: मोबाइल पर कैसे देखें लाइव ?

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला सेमीफाइनल मैच को मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

और पढ़िए – स्टंप से दूर जा रही थी गेंद, Joe Root ने पलटकर खेला रचनात्मक शॉट, देखें वीडियो

इंग्लैंड की महिला टीम:

हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, मैया बाउचर, कैथरीन ब्रंट, एलिस कैप्सी, कैट क्रॉस, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लस्टोन, साराह ग्लेन, एमी जोंस (विकेटकीपर), नैट सिवर, लॉरेन विनफील्ड हिल, डेनी वॉयट

साउथ अफ्रीका की महिला टीम:

सुने लूज (कप्तान), च्लोए ट्रायॉन, एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नाडिने डि क्लर्क, एनरी डर्कसन, लारा गुडाल, शबनीम इस्माइल, सिनालो जाफ्टा, मैरिजाने काप, आयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, डेल्मी टकर, लौरा वॉल्वार्ट

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 24, 2023 11:27 AM
संबंधित खबरें