---विज्ञापन---

Women’s Ashes 2023: वनडे एशेज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, दोहरा शतक जड़ने वाली इस खिलाड़ी की हुई वापसी

Womens Ashes 2023: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वुमेंस वनडे एशेज सीरीज के लिए 15 सदस्यीय मजबूत टीम की घोषणा की है। टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद इस टीम का लक्ष्य सारे वनडे मैच जीतकर एशेज की ट्रॉफी अपने नाम करने पर है। युवा तेज गेंदबाज लॉरेन फाइलर […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 10, 2023 15:42
Share :
Womens Ashes 2023 England ODI Team

Womens Ashes 2023: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वुमेंस वनडे एशेज सीरीज के लिए 15 सदस्यीय मजबूत टीम की घोषणा की है। टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद इस टीम का लक्ष्य सारे वनडे मैच जीतकर एशेज की ट्रॉफी अपने नाम करने पर है। युवा तेज गेंदबाज लॉरेन फाइलर को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है, जबकि अनुभवी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट भी छह महीने के बाद वापसी हुई है।

22 वर्षीय फाइलर ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय एशेज टेस्ट में 148 रन देकर 4 विकेट लिए। टेस्ट से पहले बहुत से लोग उन्हें नहीं जानते थे, लेकिन उन्होंने अपनी गति और विपरीत परिस्थितियों में भी विकेट लेने की क्षमता से प्रभावित किया। उन्होंने विशेष रूप से दोनों पारियों में एलिस पेरी को आउट किया था।

---विज्ञापन---

टैमी ब्यूमोंट ने जड़ा था दोहरा शतक

32 वर्षीय ब्यूमोंट ने टेस्ट की पहली पारी में 208 रन बनाकर इंग्लैंड को मैच में बनाए रखा था। वह दोहरा शतक बनाने वाली पहली इंग्लिश महिला बन गईं थी। इसीलिए उनकी भी वापसी हुई है। इंग्लैंड यह टेस्ट 89 रन से हार गया। हालाँकि, मेजबान टीम ने टी20ई में जोरदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के छह साल के सिलसिले को तोड़ते हुए 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया।

Womens ODI Ashes 2023 schedule: ये है वनडे एशेज का शेड्यूल

पहला वनडे- 12 जुलाई, सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल।

---विज्ञापन---

दूसरा वनडे – 16 जुलाई, एजेस बाउल, हैम्पशायर।

तीसरा वनडे – 18 जुलाई, द काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन।

वनडे एशेज के लिए इंग्लैंड की महिला टीम

हीदर नाइट (c), टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, डेनिएल गिब्सन, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, लॉरेन फाइलर, नेट साइवर-ब्रंट, इस्सी वोंग और डैनी व्याट।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 10, 2023 03:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें