---विज्ञापन---

WI vs IND: त्रिनिदाद में विकेट के लिए क्यों तरसे भारतीय गेंदबाज? कोच पारस महाम्ब्रे ने बताई सबसे बड़ी वजह

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 438 रन बनाए थे। इसके जवाब में मेजबान टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक शानदार खेल दिखाया और 5 विकेट खोकर 229 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाजों को […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 23, 2023 18:07
Share :
WI vs IND 2nd Test
WI vs IND 2nd Test

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 438 रन बनाए थे। इसके जवाब में मेजबान टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक शानदार खेल दिखाया और 5 विकेट खोकर 229 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाजों को पहले टेस्ट की अपेक्षा इस पिच से मदद नहीं मिल रही है। तीसरे दिन स्टंप के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने पिच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी।

बहुत स्लो पिच है

पारस महाम्ब्रे ने त्रिनिदाद की पिच को स्लो बताया। उन्होंने कहा कि ये एक ऐसी पिच है जिस पर 20 विकेट निकालना काफी चुनौतीपूर्ण काम है। ये पिच काफी स्लो है। यहां पर ना तो पेस है और ना ही गेंद टर्न हो रही है।

---विज्ञापन---

वेस्टइंडीज डिफेंसिव होकर खेली

भारतीय गेंदबाजों का बचाव करते हुए पारस महाम्ब्रे ने कहा कि ‘ये पिच काफी स्लो है। जब हम सुबह यहां आ रहे थे तो कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस बारे में बात की थी कि गेंद ना तो सीम हो रही है और ना ही ज्यादा स्पिन हो रही है। ये काफी ज्यादा स्लो पिच थी, दिन के आखिर में जाकर गेंद थोड़ी टर्न करने लगी थी, लेकिन बैटिंग के लिए ये पिच काफी आसान थी। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाड़ी काफी डिफेंसिव होकर खेल रहे थे।’

हमारे गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की

पारस महाम्ब्रे ने आगे कहा ‘वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने कुछ शॉट्स खेले होते तो फिर विकेट निकालने का मौका बनता, लेकिन कैरेबियाई खिलाड़ी बिल्कुल कोशिश ही नहीं कर रहे थे। हालांकि हमारे गेंदबाजों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। टीम और कप्तान ने जो उम्मीद गेंदबाजों से की थी वो उन्होंने किया।’

---विज्ञापन---

वेस्टइंडीज बनाम भारत दूसरे टेस्ट का हाल

भारत पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हराया था। उस मैच में वेस्टइंडीज को दोनों पारियों में 280 रनों पर समेट दिया था। आर अश्विन ने कुल 12 विकेट निकाले थे। लेकिन दूसरे टेस्ट में स्पिनर्स का जादू नहीं चला। भारत की पहली पारी के 438 के जवाब में विंडीज ने तीसरे दिन स्टंप्स के समय तक 108 ओवर में 229/5 का स्कोर बना लिए हैं। अभी भी मेजबान टीम 209 रन पीछे हैं।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 23, 2023 06:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें