WI vs IND: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। भारत ने टेस्ट के बाद वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। ये सीरीज शार्दुल ठाकुर के लिए बेहद बढ़िया रही। उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 8 विकेट निकाले हैं। आगामी विश्वकप में इस आलराउंडर का दावा मजबूत दिख रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ने विश्वकप में चयन के सवाल पर बड़ा बयान दिया है।
गेंद और बल्ले से धमाल मचाने की क्षमता रखने वाले शार्दुल कहा ‘मुझे खुशी है कि मैं इस सीरीज में 8 विकेट लेने में कामयाब हो सका। कई बार आप अच्छा खेलते और कई बार नहीं, मैं जिस भी सीरीज में खेलता हूं उससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है।
विश्वकप में चयन के सवाल पर क्या बोले शार्दूल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर ने विश्वकप में चयन के सवाल पर कहा ‘जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं कोशिश करता हूं कि टीम की सफलता में अपना अहम योगदान दे सकूं। बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में मेरी यही सोच रहती है। मैं उस तरह का खिलाड़ी नहीं हूं, जो टीम में अपनी जगह बनाने के लिए खेलता हो।’
शार्दुल ठाकुर बोले- ऐसे में तो परफॉर्म नहीं कर पाऊंगा
शार्दुल ने कहा ‘अगर मैं टीम में जगह बनाने की सोच के साथ खेलूंगा तो मुझे नहीं लगता है कि परफॉर्म कर पाऊंगा। अगर टीम मैनेजमेंट मुझे वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुनता है तो फिर ये उनका फैसला होगा। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता हूं। मैं यह देखता हूं कि मैच की स्थिति क्या है और टीम को मुझसे क्या जरूरत है। मैं इसी सोच पर आगे चलता हूं।’
सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले गेंदबाज हैं शार्दूल
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में शार्दूल ठाकुर ने जलवा दिखाया। उन्होंने 3 मुकाबलों में सीरीज में सबसे ज्यादा 8 विकेट निकाले हैं। उनका एवरेज 11.62 का रहा। आखिरी मैच में इस गेंदबाज ने 3 बल्लेबाजों का शिकार किया और वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी। शार्दूल के सामने मेजबान टीम के बल्लेबाज पूरी तरह बेबस दिखे।