Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज टूर पर है, जहां उसे टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को किसी भी सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। इससे वह काफी दुखी हैं। शॉ ने बताया कि ‘वह वेस्टइंडीज टूर पर न चुने जाने से खासा निराश हैं। घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन और सभी फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद भी उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिल रहा है।’
क्रिकबज को दिए एक इंटरव्यू में पृथ्वी शॉ ने खुलासा करते हुए कहा कि ‘जब मुझे टीम से निकाला गया था, मुझे कारण नहीं बताया गया था। किसी ने कहा यह मेरी फिटनेस के कारण है, लेकिन मैं यहां बेंगलूरु आया। एनसीए में सभी फिटनेस टेस्ट पास किए, रन बनाए और टी20 टीम में वापसी की। फिर मुझे वेस्टइंडीज टूर पर मौका नहीं दिया गया, मैं निराश हूं, लेकिन आपको यह भूलकर आगे बढ़ते रहना होगा। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता, मैं किसी से लड़ नहीं सकता।’
आईपीएल 2023 में फ्लॉप हुए थे पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ ने हाल में दिली ट्रॉफी में हिस्सा लिया और बेंगलुरु में दो मैचों में क्रमशः 26, 25, 65 और 7 का स्कोर बनाया था। इन पिचों पर रन बनाना आसान नहीं था। इससे पहले आईपीएल 2023 में शॉ फ्लॉप रहे थे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए शॉ ने 8 मैचों में सिर्फ 116 रन बनाए थे। स्लो बॉल और स्विंग होती गेंदों के खिलाफ वह बेबस दिखे और अपना विकेट खो दिया।
शॉ को नहीं मिल रहे टीम इंडिया में मौके
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह मिली थी, लेकिन प्लेइंग 11 में मौक नहीं मिला। इसके बाद वह आईपीएल 2023 में पूरी तरह फ्लॉप हुए, जिसके बाद एशियन गेम्स 2023 के लिए पृथ्वी शॉ के नाम पर विचार नहीं किया गया। इसके अलावा वेस्टइंडीज दौरे पर भी पृथ्वी शॉ को मौका नहीं मिला है।
शॉ ने डेब्यू में ठोका था शतक
ये वही पृथ्वी शॉ हैं, जिन्होंने 18 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू में शतक ठोका था। इस शतक के बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट में अगली बड़ी चीज माना जा रहा था। हालांकि, उसके बाद उनका करियर उस तरह से नहीं गुजरा जैसा उन्होंने सोचा था। राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू के पांच साल बाद शॉ ने केवल 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी-20 खेला है। उनके इस छोटे से करियर में कई सारे विवाद भी देखने को मिले हैं।
काउंटी में दम दिखाने को तैयार हैं शॉ
पृथ्वी शॉ अब इंग्लैंड में होने वाली काउंटी चैंपियनशिप और रॉयल लंदन कम (वनडे) में खेलते दिखेंगे।
वह इंग्लैंड में नॉर्थम्पटनशायर के लिए काउंटी खेलेंगे। देवधर ट्रॉफी छोड़कर काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए शॉ को बीसीसीआई से विशेष अनुमति मिल गई है।