WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 20 जुलाई से शुरू होगा। इस मुकाबले में विराट कोहली मैदान पर कदम रखते ही इतिहास रच देंगे। जैसे ही उनका नाम प्लेइंग 11 में आएगा वह भारत के लिए 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट से पहले ये उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ हासिल कर चुके हैं।
विराट कोहली का क्रिकेट करियर
टेस्ट- 110, रन 8555
वनडे- 274, रन 12898
टी20- 115, रन 4008
इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 खिलाड़ियों ने खेले हैं 500 से ज्यादा मैच
अगर ओवरआलर देखें तो विराट कोहली से पहले 9 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 500 या फिर 500 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं। इनमें 3 भारतीय खिलाड़ी हैं। ये सभी दिग्गज अब संन्यास ले चुके हैं। खास बात ये है कि विराट कोहली इस खास लिस्ट के टॉप 10 खिलाड़ियों में एक मात्र एक्टिव प्लेयर हैं।
- सचिन तेंदुलकर – 664 मैच
- महेला जयवर्धने – 652 मैच
- कुमार संगकारा – 594 मैच
- सनथ जयसूर्या – 586 मैच
- रिकी पोंटिंग – 560 मैच
- एमएस धोनी – 538 मैच
- शाहिद अफरीदी – 524 मैच
- जैक्स कालिस – 519 मैच
- राहुल द्रविड़ – 509 मैच