---विज्ञापन---

WI vs IND: मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे विराट कोहली, सचिन, धोनी के खास क्लब में होंगे शामिल

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 20 जुलाई से शुरू होगा। इस मुकाबले में विराट कोहली मैदान पर कदम रखते ही इतिहास रच देंगे। जैसे ही उनका नाम प्लेइंग 11 में आएगा वह भारत के लिए 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट से […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 17, 2023 17:39
Share :
Virat Kohli
Virat Kohli

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 20 जुलाई से शुरू होगा। इस मुकाबले में विराट कोहली मैदान पर कदम रखते ही इतिहास रच देंगे। जैसे ही उनका नाम प्लेइंग 11 में आएगा वह भारत के लिए 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट से पहले ये उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ हासिल कर चुके हैं।

विराट कोहली का क्रिकेट करियर

टेस्ट- 110, रन 8555
वनडे- 274, रन 12898
टी20- 115, रन 4008

---विज्ञापन---

इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 खिलाड़ियों ने खेले हैं 500 से ज्यादा मैच

अगर ओवरआलर देखें तो विराट कोहली से पहले 9 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 500 या फिर 500 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं। इनमें 3 भारतीय खिलाड़ी हैं। ये सभी दिग्गज अब संन्यास ले चुके हैं। खास बात ये है कि विराट कोहली इस खास लिस्ट के टॉप 10 खिलाड़ियों में एक मात्र एक्टिव प्लेयर हैं।

  • सचिन तेंदुलकर – 664 मैच
  • महेला जयवर्धने – 652 मैच
  • कुमार संगकारा – 594 मैच
  • सनथ जयसूर्या – 586 मैच
  • रिकी पोंटिंग – 560 मैच
  • एमएस धोनी – 538 मैच
  • शाहिद अफरीदी – 524 मैच
  • जैक्स कालिस – 519 मैच
  • राहुल द्रविड़ – 509 मैच

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 17, 2023 05:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें