---विज्ञापन---

WI vs IND: ‘मैं मजबूत होना चाहता हूं’, बैटिंग पोजिशन बदलने पर शुभमन गिल ने दिया दिल जीतने वाला बयान

WI vs IND: शुभमन गिल अभी तक टीम इंडिया के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेले हैं। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को कप्तान रोहित ने अपना जोड़ीदार बनाया है। ऐसे में गिल का बैटिंग पोजिशन बदला गया है। बैटिंग ऑर्डर बदलने पर शुभमन गिल ने दिल जीतने […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 13, 2023 13:04
Share :
Shubman Gill
Shubman Gill

WI vs IND: शुभमन गिल अभी तक टीम इंडिया के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेले हैं। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को कप्तान रोहित ने अपना जोड़ीदार बनाया है। ऐसे में गिल का बैटिंग पोजिशन बदला गया है। बैटिंग ऑर्डर बदलने पर शुभमन गिल ने दिल जीतने वाला बयान दिया है।

शुभमन गिल ने दिया ये बयान

जब शुभमन गिल से उनके नए बल्लेबाजी स्थान को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि ‘मैंने भारत ए मैचों में नंबर 3 और 4 पर बल्लेबाजी की है। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कहां बल्लेबाजी करना चाहता हूं? और मैंने कहा कि मुझे नंबर 3 चाहिए। यह एक ऐसा स्थान है जहां मैं मजबूत होना चाहता हूं। नई गेंद से खेलना हमेशा अच्छा होता है और मेरे पास नई गेंद का अनुभव है।’

मैं सीनियर खिलाड़ी के रूप में महसूस नहीं कर रहा

शुभमन गिल ने आगे कहा कि ‘जब आप नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो यह बहुत अलग नहीं होता है, हालांकि इसमें थोड़ा अंतर होता है। टीम में मेरी अब भूमिकाएं अलग-अलग हैं। निश्चित रूप से मैं सीनियर खिलाड़ी के रूप में महसूस नहीं कर रहा हूं।’

मैच का हाल

दरअसल, टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ जब पहले टेस्ट में बैटिंग करने उतरी तो रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग करने आए। दोनों ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना विकेट के 80 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 150 रन बनाए।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 13, 2023 01:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें