Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों चर्चा में हैं। वह आयरलैंड दौरे से टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। उन्हें इस दौरे के लिए कप्तानी भी सौंपी गई है। पिछले 1 साल से यह दिग्गज क्रिकेट मैदान से दूर है। बुमराह को चोट हमेशा से परेशान करती रही है। आखिर क्यों ये खिलाड़ी बार-बार चोटिल हो जाता है? इसका खुलासा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज रहे ग्लेन मैक्ग्रा ने किया है। उन्होंने बुमराह को एक खास टिप्स भी दिया।
ग्लेन मैक्ग्रा के अनुसार, जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी एक्शन ऐसा है कि उनके शरीर पर उसका काफी ज्यादा भार पड़ जाता है, इसी वजह से उनके चोटिल होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। मैक्ग्रा ने सलाह दी है कि बुमराह को अगर कुछ और साथ क्रिकेट खेलना है तो उन्हें मजबूत होना पड़ेगा।
आखिर क्यों बार-बार चोटिल होते हैं बुमराह?
स्पोर्टस्टार से बातचीत के दौरान ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा बुमराह एक अलग तरह के जबरदस्त गेंदबाज हैं। जिस तरीके से वो गेंदबाजी करते हैं, उनका रन-अप और गेंद फेंकने का तरीका काफी यूनिक है। उनके एक्शन से बॉडी पर असर ज्यादा होता है। जो चोट का कारण बनाता है। इसलिए बुमराह को मजबूत होने की जरूरत है। अगर वो ऐसा करते हैं तो कुछ सालों तक भारत के लिए खेल सकते हैं।
Glenn McGrath said, "I'm a big fan of Jasprit Bumrah, but he needs to think about dropping one of the formats to prolong his career". pic.twitter.com/ONlGlTKfSP
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 4, 2023
बुमराह जैसे गेंदबाज को तीनों फॉर्मेट में खेलना मुश्किल
ग्लेन मैक्ग्रा ने आगे कहा कि मौजूदा स्थिति में जिस तरह का इंटरनेशनल शेड्यूल होता है और आईपीएल और टी20 टूर्नामेंट्स भी होते हैं, इसकी वजह से बुमराह जैसे गेंदबाजों का तीनों ही फॉर्मेट्स में खेलना मुश्किल हो जाता है। हालांकि कुछ गेंदबाज ऐसा करने में सक्षम हैं।
पीठ की चोट से परेशान रहे हैं बुमराह
आपको बता दें कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से ही क्रिकेट मैदान से दूर हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। हाल में उन्होंने न्यूजीलैंड में पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई थी, जो सफल रही। अब आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया है।