---विज्ञापन---

4 6 0 4 4 0: निकोलस पूरन ने उड़ाई रवि बिश्नोई की नींद, एक ओवर में कूट डाले 18 रन

West Indies vs India 2nd T20: वेस्टइंडीज और भारत के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में निकोलस पूरन ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। वेस्टइंडीज के शुरुआती 2 विकेट सिर्फ 2 रनों पर गिर जाने के बाद उन्होंने मोर्चा संभाला और बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए रबि विश्वोई के एक ओवर में 18 रन […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 7, 2023 14:28
Share :
Nicholas Pooran scored 18 runs in one over
Nicholas Pooran scored 18 runs in one over

West Indies vs India 2nd T20: वेस्टइंडीज और भारत के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में निकोलस पूरन ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। वेस्टइंडीज के शुरुआती 2 विकेट सिर्फ 2 रनों पर गिर जाने के बाद उन्होंने मोर्चा संभाला और बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए रबि विश्वोई के एक ओवर में 18 रन कूट डाले। 6वें ओवर में पावर हिटिंग के दम पर पूरन ने अपनी टीम की वापसी कराई। पूरन की विस्फोटक बैटिंग के दम पर विंडीज ने 153 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 6 ओवर में 61 रन बना दिए।

पूरन ने रवि बिश्नोई के एक ओवर में बटोरे 18 रन

दरअसल, भारत के लिए पावरप्ले का आखिरी ओवर स्पिनर रवि बिश्नोई लेकर आए थे। टीम इंडिया का प्लान था कि विंडीज के कप्तान रॉवमैन पॉवेल को आउट किया था, लेकिन क्रीज पर पूरन थे। उन्होंने पहली गेंद पर चौका लगाा। फिर अगली गेंद पर छक्का ठोक दिया। तीसरी गेंद डॉट निकली और फिर अलगी दो गेंदों पर पूरन ने लगातार 2 चौके लगा दिए। आखिरी बॉल डॉट निकली। इस तरह एक ओवर में सिर्फ बाउंड्री के दम पर पूरन ने 18 रन बटोर लिए।

 

और पढ़ें – विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, इस भारतीय मूल के खिलाड़ी की भी एंट्री

 

मैच का हाल

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। तिलक वर्मा के 51 रनों की दम पर टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 152 रन बनाए हैं। जवाब में वेस्टइंडीज ने खबर लिखे जाने तक 8 ओवर में 72 रन बना लिए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय

First published on: Aug 06, 2023 10:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें