---विज्ञापन---

World Cup 2023: विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, इस भारतीय मूल के खिलाड़ी की भी एंट्री

World Cup 2023: पांच अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वनडे विश्वकप के लिए अब दो महीने का ही समय बचा है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। जबकि विश्वकप के लिए चुनी गई टीम में भारतीय मूल के […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 7, 2023 14:23
Share :
Australia team World Cup 2023
Australia announced team for World Cup 2023

World Cup 2023: पांच अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वनडे विश्वकप के लिए अब दो महीने का ही समय बचा है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। जबकि विश्वकप के लिए चुनी गई टीम में भारतीय मूल के एक खिलाड़ी को भी मौका मिला है। वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया की यही टीम खेलेगी।

मार्नस लाबुशेन को नहीं मिली जगह

विश्वकप के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलिया की टीम में धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को शामिल नहीं किया गया है। जबकि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। लाबुशेन को वनडे टीम में जगह न देने का फैसला क्रिकेट फैंस को थोड़ा हैरान करने वाला लगा है। क्योंकि लाबुशेन ने वनडे में सानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले 30 मैचों में 31.37 की औसत से शानदार रन बनाए हैं।

---विज्ञापन---

वनडे विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, मिशेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी और जोश हेजलवुड।

 

और पढ़ें – दूसरे मैच में हार के बाद हार्दिक पांड्या के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, विंडीज के आगे बेबस टीम इंडिया

 

भारतीय मूल के तनवीर संघा भी शामिल

ऑस्ट्रेलिया की टीम में भारतीय मूल के अनकैप्ड लेग स्पिनर तनवीर संघा को भी मौका दिया गया है। तनवीर के पिता पंजाब के जालंधर के रहने वाले थे, 1997 में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे और फिर वहीं पर सिडनी में बस गए। तनवीर का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। उनके पिता सिडनी में टैक्सी चलाते हैं, जबकि उनकी मां अकाउंटेंट का काम करते हैं। लेकिन अब तनवीर ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया की मुख्य टीम में जगह बना ली है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज में भी खेलनी है। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि यही टीम भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज खेलेगी। बाद में वनडे विश्वकप में भाग लेगी।

विश्वकप में 8 अक्टूबर को होगा पहला मुकाबला

बता दें कि भारत में होने वाले वनडे विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को भारत के खिलाफ होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 12 नवंबर को पुणे के खिलाफ खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया विश्वकप की सबसे सफल टीम मानी जाती है। कंगारू टीम ने सबसे ज्यादा पांच विश्वकप खिताब जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 की विश्वकप ट्रॉफी जीती है।

ये भी देखें: World Cup Team Announced, इन 18 खिलाड़ियों को मिली जगह, नंबर 1 खिलाड़ी बाहर

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 07, 2023 11:38 AM
संबंधित खबरें