Umpire rejects bowlers appeal john cena style: क्रिकेट में कई बार ऐसे पल सामने आते हैं जिसे देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। ऐसा ही मामला कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 से सामने आया है जिसमें WWE स्टार जॉन सीना का फेमस एक्शन क्रिकेट की पिच तक पहुंचता हुआ नजर आ रहा है।
गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स (GAW) के कप्तान इमरान ताहिर ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के खिलाफ चल रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) के क्वालीफायर 1 के दौरान अपने स्पेल की पहली गेंद पर ऑन-फील्ड अंपायर के सामने आकर उन्हें गेंद देखने में बाधा पैदा कर दी जिसके बाद अंपायर ने प्रसिद्ध जॉन सीना का ‘आप मुझे देख नहीं सकते’ वाला संकेत किया जिसे देखकर इमरान ताहिर भी हैरान रह गए।
ये है पूरा मामला
दरअसल टीकेआर की पारी के पांचवें ओवर में ताहिर आक्रमण पर आए। पहली ही गेंद पर मार्क डेयाल ने स्लॉग स्वीप खेलने का प्रयास किया। हालांकि गेंद सीधे पैड से टकरा गई। दिलचस्प बात यह है कि अनुभवी स्पिनर की ओर से बड़ी अपील की गई, लेकिन ऑन-फील्ड अंपायर निर्णय लेने में सक्षम नहीं था। उनके मुताबिक ताहिर ने गेंद फेंकने के बाद सामने आकर दृष्टि बाधित कर दी थी। जिसके चलते वे देख नहीं पाए। जीएडब्ल्यू कप्तान ने तुरंत डीआरएस का विकल्प चुना और अंततः बॉल-ट्रैकिंग में तीन लाल रंग दिखाने के साथ परिणाम अपने पक्ष में लाने में सफल रहे।
Cena Premier League 😉
.
.#IYKYK #CPL2023 @JohnCena pic.twitter.com/86sacBIh0j— FanCode (@FanCode) September 22, 2023
इमरान की टीम को मिली हार
इमरान ताहिर एंड कंपनी को क्वालीफायर 1 बनाम टीकेआर में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा
इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टीकेआर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। जीएडब्ल्यू के लिए, सईम अयूब और आजम खान ने क्रमशः 49 और 36 रन बनाकर बल्ले से शीर्ष प्रदर्शन किया।गुयाना की टीम 20 ओवर में 166/7 पर समाप्त हुई। टेरेंस हिंड्स और वकार सलामखिल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट हासिल किए।
नाइट राइडर्स ने 18.1 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट से जीत हासिल की।सलामी बल्लेबाज चैडविक वाल्टन 80 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को व्यापक जीत दिलाई। इस प्रकार टीकेआर सीपीएल के सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई।