ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों का रौद्र रूप देखने को मिल रहा हैं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की तिगड़ी का डंका दुनियाभर में बज रहा हैं। यहां तक की अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स भी भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों का लोहा मानने लगे हैं।
खासकर जबसे टीम इंडिया ने श्रीलंका को महज 55 रनों पर ढेर किया है तबसे विपक्षी टीमों में तेज गेंदबाजों का खौफ देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ पाक टीम के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों को लेकर एक अजीब दावा किया है। जिसके बाद अब उनकी ही टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने उनको जमकर लताड़ा है।
हसन रजा के अजीब बयान पर वसीम अकरम की प्रतिक्रिया
बीते दिनों पाक टीम के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने एक पाकिस्तानी टीवी शो के दौरान अजीब दावा करते हुए कहा था कि, आईसीसी और बीसीसीआई विशेष गेंद देकर भारतीय टीम का पक्ष ले रहे हैं और उन्होंने इस मामले पर गौर करने का आग्रह किया। वहीं उनके इस बयान पर वसीम अकरम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, हसन रजा खुद को शर्मसार करने के चक्कर में पूरे देश को अपमानित न करें।
ये भी पढ़ें:- AUS vs ENG: इंग्लैंड बिगाड़ सकता है ऑस्ट्रेलिया का समीकरण, सेमीफाइनल से पहले अहम मुकाबला
"He's only going to get better" legendary pacer @wasimakramlive is "impressed" with #MohammedShami.#ASportsHD #ARYZAP #CWC23 #ThePavilion #WasimAkram #ShoaibMalik #MoinKhan #FakhreAlam #MisbahulHaq #INDvSL pic.twitter.com/qZP0nTzA6b
— ASports (@asportstvpk) November 2, 2023
आगे अकरम ने बताया कि, “यह बहुत साधारण सी बात है। टॉस के बाद अंपायर 12 गेंदों से भरा बॉक्स लेकर उस टीम के पास जाता है जो पहले गेंदबाजी कर रही है। वहां चार अंपायर और रेफरी और कुछ अन्य लोग होते है। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम एक गेंद को अपने पहले विकल्प के रूप में और दूसरे को दूसरे विकल्प के रूप में चुनती है। जिसके बाद चुनी हुई दोनों गेंदों को अंपायर अपने पास रखते हैं ताकि अगर पहली गेंद खराब हो जाए, तो दूसरा विकल्प वहीं रहे।
अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि, भारत के तेज गेंदबाजों ने अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं। पिछले कुछ दिनों से खासकर हमारे देश में यह बहस चल रही है कि कोई भी गेंदबाज इस तरह स्विंग नहीं करा पाता। लेकिन यह क्यों नहीं सोचते कि इन भारतीय गेंदबाजों ने शायद कुछ और सीखा है और शायद वे अभी दूसरों की तुलना में बेहतर हैं।”